Jharkhand Election 2024 Live: लोहरदगा में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2501014

Jharkhand Election 2024 Live: लोहरदगा में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 5 नवंबर को रांची के रातु स्थित सी एन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर उसके बाद लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Jharkhand Election 2024 Live: लोहरदगा में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
LIVE Blog

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: आज 5 नवंबर को  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड के लोहरदगा पहुंचेंगे. करीब 2 बजे चुनावी सभा में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल ने कहा कि देश के पीएम को झारखंड की आंतरिक सुरक्षा की चिंता है. जिसे लेकर रक्षा मंत्री का चुनावी जनसभा आयोजित किया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से झारखंड की जनता का मन बदलेगा और झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से यह तय है कि लोहरदगा की सीट एनडीए के खाते में आएगी.

05 November 2024
12:34 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: 'मुख्यमंत्री किसी जाति विशेष का नहीं होता '
आजसू प्रवक्ता संजय रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी जाति विशेष का नहीं होता बल्कि राज्य का मुखिया होता है तो ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. कई बार अटक एयर ट्रैफिक को देखते हुए विमान को उड़ाने से रोकता है और जब प्रधानमंत्री का विमान उड़ाना होता है तो वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाता है. तो यह लोग सिर्फ राजनीतिक लाभ देने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.

12:32 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: 'मोदी है तो आदिवासी पिछड़ों का शोषण होना मुमकिन है'
कांग्रेस प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड आते हैं तो लगता है कि वह देश का राजा हो गए हैं. जब मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों प्रचार में लगे थे तो दोनों को समान अवसर मिलना चाहिए. जब प्रधानमंत्री को उड़ाना है तो ऐसा कहां लिखा है कि सबको रोक दिया जाएगा. यह लोग कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. हां मोदी है तो आदिवासी पिछड़ों का शोषण होना मुमकिन है.

12:30 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: 'मुझे इनकी बुद्धि पर तरस आता है….'
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि मुझे इनकी बुद्धि पर तरस आता है. यह लोग राष्ट्रपति को पत्र लिख रहे हैं बल्कि इन्हें जो भी शिकायत थी चुनाव आयोग से करनी चाहिए. राष्ट्रपति चुनाव कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेंगी. चुनाव आयोग के पास शिकायत करनी चाहिए थी और फिर इसकी जांच होती कि क्यों हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. केवल प्रचारात्मक लाभ लेने का प्रयास है सही दिशा में कार्रवाई करने का प्रयास नहीं.

12:29 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे से ज्यादा रोका गया
पीएम के सभा के कारण सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे से ज्यादा रोकने का आरोप लगाया. जनजातीय प्रतिनिधियों की संवैधानिक सुरक्षा और सम्मान अक्षुण्ण रखने की मांग राष्ट्रपति से किया.

11:02 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: जामताड़ा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने लगाया जोर
झारखंड में चल रहे हैं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जामताड़ा सीट के लिए चुनाव होने हैं, लेकिन अभी से ही जामताड़ा में चुनावी सर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. नेता कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच पहुंचकर अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं तो वहीं जनता भी उनसे हिसाब मांग रही है. जामताड़ा में बीजेपी दूर-दूर तक नहीं है. गांव-गांव में 2000 आरएसएस के कार्यकर्ताओं को भी लगा दिया है लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा.

10:27 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड आ रहे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   
बीजेपी के स्टार प्रचारकों का झारखंड दौरा जारी, आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड आएंगे. झारखंड की तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे. डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी. 

Trending news