Jharkhand News: मंगलवार (18 फरवरी) को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की इजाजत दे दी गई है. अब महिलाएं अपनी स्वेच्छा से शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक काम कर सकेंगी.
Trending Photos
Jharkhand Politics: झारखंड में महिलाएं अब रात को भी काम कर सकेंगी. हेमंत सोरेन सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. दरअसल, मंगलवार (18 फरवरी) को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया है. इससे अब फैक्ट्रियों में महिलाओं को रात में काम करने की इजाजत मिल गई है. वे अब अपनी सहमति से शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक काम कर सकेंगी. बता दें कि अभी तक झारखंड में महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की इजाजत नहीं थी. नक्सली और जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया था.
अब हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी, जिससे उद्योगों की स्थापना और संचालन आसान होगा. इससे निवेश बढ़ेगा और औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की है. छठे वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का डीए 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है, जबकि पांचवें वेतनमान वालों का डीए 443% से बढ़ाकर 455% किया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में गुटखा होगा बैन, पान-मसाला बेचने और खाने पर मिलेगी सजा, सरकारी आदेश जारी
इसके अलावा कैबिनेट ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के चयन एवं मानदेय नियमावली में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है. एक अन्य प्रस्ताव के अनुसार, राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाई (एमएसएमई) को विशेष छूट प्रदान किया जाएगा. इससे संबंधित विधेयक विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लाया जाएगा. कैबिनेट ने राज्य में कारखानों और फैक्ट्रियों में महिला कामगारों को उनकी सहमति के आधार पर रात्रि पाली में काम करने की अनुमति से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!