Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने पिछले साल के बजट में बिहार के लिए मोदी सरकार का खजाना खोल दिया था. इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की डिमांड भेजी है. देखना यह है कि इस चुनावी साल में निर्मला सीतारमण बिहार पर पिछली बार की तरह मेहरबान होती हैं या नहीं.
Trending Photos
Budget 2025-26: मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शनिवार, 1 फरवरी को 2025-26 के लिए बजट पेश करने वाली हैं. मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से तीसरे कार्यकाल के लिए यह दूसरा बजट होगा. तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में निर्मला सीतारमण ने बिहार के लोगों को कई सारे तोहफे दिए थे. उनके बजट भाषण के हर पैरे में बिहार के लिए कुछ न कुछ था. कई बार तो ऐसा लगा कि वह बिहार के लिए बजट भाषण दे रही हैं. मोदी सरकार की ओर से बिहार को दिए गए कई तोहफों से बिहारवासी गदगद हो गए थे और नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी बजट में बिहार के लिए किए गए प्रावधानों को लेकर जमकर खुशी थी.
READ ALSO: बजट 2024-25 में क्या क्या-मिला था? कई बार तो लगा कि निर्मला सीतारमण बिहार का बजट पेश कर रही थीं
अब निर्मला सीमारमण से बिहार को एक बार फिर बहुत सारी उम्मीदें हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो बहुत संभव है कि एक बार फिर मोदी सरकार एक बार फिर बिहार के लिए बहुत सारी घोषणाएं कर दे. सभी लोग यही सोच रहे हैं कि इस बार निर्मला सीतारमण के पिटारे से बिहार के लिए क्या क्या निकल सकता है. इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को 32 पेज का लेटर लिखकर बिहार को 1 लाख से अधिक करोड़ के स्पेशल पैकेज की मांग की है. देखना यह है कि इनमें से कितनों को निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में स्थान मिल पाता है.
आइए, एक नजर डालते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या क्या मांगें मोदी सरकार से की हैं:
1. बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 25,000 करोड़ रुपये की मांग
2. बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के लिए 6739 करोड़ रुपये की मांग
3. सड़कों के विकास के लिए 48,320 करोड़ रुपये की मांग
4. राजगीर और भागलपुर हवाई अड्डे के लिए 2500 करोड़ की मांग
5. बिहार में 10 नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की मांग
6. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का जीर्णोद्धार
7. नेपाल सीमा पर लदनिया से नवादा तक 270 किलोमीटर लंबे हाईस्पीड कॉरिडोर की मांग
8. नेपाल के पशुपतिनाथ धाम से लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम के बीच 250 किलोमीटर लंबा नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर की मांग
9. नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल हवाई अड्डे के लिए 226.5 करोड़ रुपये
10. पानी की आपूर्ति के लिए 11,144 करोड़ रुपये
11. शिक्षकों के वेतन के लिए 15,848 करोड़ रुपये
12. फिल्म सिटी और फिल्म स्टूडियो के लिए 300 करोड़ रुपये
READ ALSO: जन्म, मृत्यु, आय और आवासीय, कोई भी प्रमाणपत्र बिना घूस के नहीं बनता: माकपा MLA
13. एफटीआईआई के लिए 100 करोड़ रुपये
14. खेल के प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और विकास के लिए 1500 करोड़
15. कृषि उत्पाद बाजार के लिए 1168 करोड़ रुपये
16. केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये
17. पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना के लिए 110 करोड़
19. हरित कृषि संयंत्र योजना के लिए 300 करोड़
20. हरित संरचना के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये
21. पटना, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा में ग्रीनफील्ड शहर विकसित करने के लिए 10,000 करोड़
22. अमृत 2 और स्वच्छ भारत मिशन के लिए 5088 करोड़ रुपये
23. नगरों के विकास के लिए 5000 करोड़
24. बांका, जमुई, मुंगेर, कैमूर और नवादा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 200 करोड़
25. सोनपुर में विकास के लिए 300 करोड़
26. भागलपुर से सुल्तानगंज में विकास के लिए 300 करोड़
27. नदियों में गाद की सफाई के लिए 2200 करोड़
28. बाढ़ से संबंधित योजना के लिए 4502 करोड़ रुपये
29. अपराध विज्ञान विश्वविद्यालय प्रयोगशाला के लिए 700 करोड़
30. जलवायु परिवर्तन केंद्र में विकास के लिए 132 करोड़
31. डॉल्फिन के संरक्षण के लिए 60 करोड़
READ ALSO: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लगा भारी भरकम जुर्माना, 15 दिन में जमा करने का आदेश
बजट 2024 में निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खोल दिया था खजाना
1. बिहार में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 8505 करोड़ रुपये का एलोकेशन
2. मुजफ्फरपुर-गया स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का काम
3. बाढ़ कंट्रोल करने के लिए 11,500 करोड़ रुपये .
4. कोसी नदी पर अलग अलग योजनाओं में मदद.
5. भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्लांट
6. बक्सर में गंगा नदी पर दो नए पुल
7. बोधगया और राजगीर के लिए नई सड़क
8. वैशाली और दरभंगा के बीच सड़क
9. गया में विष्णुपद मंदिर का विकास
10. बोधगया को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट सेंटर
11. पटना और पूर्णिया के बीच एक्सप्रेसवे
12. राजगीर में ब्रह्मकुंड का कायाकल्प
13. बाढ़ नियंत्रण के लिए 20 योजनाएं