'साहब बैठेंगे' डीएम को बैठाने के लिए सासंद को कुर्सी से उठाया, लोकसभा अध्यक्ष से कर दी शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2636679

'साहब बैठेंगे' डीएम को बैठाने के लिए सासंद को कुर्सी से उठाया, लोकसभा अध्यक्ष से कर दी शिकायत

Sudama Prasad: सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा के डीएम के खिलाफ लोकसभी अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने कार्यक्रम में कुर्सी नहीं देने का आरोप लगया है.

सांसद सुदामा प्रसाद

आरा: बिहार के आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा के डीएम की शिकायत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में उनके लिए प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. सांसद सुदामा प्रसाद ने इसके लिए आरा डीएम पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए वो आरा के रमना मैदान गए थे. जिसके लिए उन्हें निमंत्रण भी मिला था लेकिन जब वो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां उनके बैठने के लिए कोई स्थान आरक्षित नहीं था.

सांसद ने जब अपनी सीट के बारे में पूछा तो उन्हें एसपी के बगल में बैठा दिया गया, लेकिन, जब डीएम तनय सुल्तानिया वहां पहुंचे तो सांसद को वहां से भी उठा दिया गया. सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि 'क्या एक सांसद को दिए गए प्रोटोकॉल का यह उल्लंघन नहीं है?' सांसद ने आरा डीएम पर न्यूनतम विशेषाधिकार के उल्लंघन और संसद के निर्वाचित सदस्य को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल के बुनियादी मानदंडों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

सांसद आरोप लगाते हुए कहा है कि ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब डीएम ने मेरी उपस्थिति को स्वीकार नहीं किया और यहां तक की जिले में चलाई जा रही योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी देने से भी इनकार कर दिया. सांसद ने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ व्यवहार करने से इनकार करना न केवल व्यक्तिगत सांसद का अपमान है, बल्कि संसद और उन लोगों का भी अपमान है जिन्होंने उन्हें चुना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रगति यात्रा ने सीएम नीतीश जो वादा किया, उसपे काम हुआ शुरू

सुदामा प्रसाद ने मांग करते हुए कहा कि कृपया मुझे बुनियादी प्रोटोकॉल और गरिमा प्रदान करने में विफल रहने के लिए जिला मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई करें. आपका हस्तक्षेप मेरे निर्वाचन क्षेत्र में संसद, लोकतंत्र और निर्वाचित प्रतिनिधि की गरिमा को बहाल करेगा.

 बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news