Bihar Politics: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का बिहार पर भी पड़ेगा असर! RJD भी इसे मानती है बस नजरिया अलग है, जानें कैसे?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635249

Bihar Politics: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का बिहार पर भी पड़ेगा असर! RJD भी इसे मानती है बस नजरिया अलग है, जानें कैसे?

Bihar Politics: दिल्ली के बाद अगला नंबर बिहार का है, लिहाजा बिहार के हर चौक-चौराहे पर दिल्ली चुनाव की चर्चा हो रही है. नतीजों से पहले राजद ने दावा किया है कि इसका असर बिहार में देखने को मिल सकता है.

दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का बिहार पर भी पड़ेगा असर!

Bihar Politics: देश की राजधानी और सियासत का केंद्र दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुए थे. रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे. लेकिन इससे पहले आए ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है. अगर नतीजे भी इसी तरह आते हैं तो अरविंद केजरीवाल के लिए यह बड़ा झटका होगा. दिल्ली के बाद अगला नंबर बिहार का है, लिहाजा बिहार के हर चौक-चौराहे पर दिल्ली चुनाव की चर्चा हो रही है. सियासी जानकारों के मुताबिक, दिल्ली से जो संदेश निकलेगा, उसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. लोगों का कहना है कि अगर दिल्ली में बीजेपी जीतती है, तो बिहार में एनडीए नेताओं में अलग ही जोश देखने को मिलेगा. वहीं अगर केजरीवाल की वापसी हो गई तो इंडिया ब्लॉक को ऑक्सीजन मिल जाएगी.

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद भी इस बात को स्वीकार कर रही है. नतीजों से पहले राजद ने दावा किया है कि इसका असर बिहार में देखने को मिल सकता है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी के जीतने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो उसका साइड इफेक्ट बिहार में देखने को मिलेगा. जेडीयू को बीजेपी समाप्त कर देगी. दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर पड़ेगा. बीजेपी दबाव बनाकर नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से बेदखल करेगी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू को खत्म करने के लिए बीजेपी रणनीति बना चुकी है. दिल्ली में सरकार बनते ही बीजेपी यहां जेडीयू पर चढ़ाई करेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का पुश्तैनी वोट बैंक खिसका गए राहुल गांधी! अब पार्टी को करनी पड़ रही मेहनत

दिल्ली में बीजेपी की जीत को राजद भले ही नीतीश कुमार के लिए खतरा बता रही है, लेकिन इससे राजद को भी तगड़ा झटका लग सकता है. इसके कई बड़े कारण नजर आ रहे हैं. पहला- दिल्ली में अगर बीजेपी जीतती है, तो पार्टी कार्यकर्ता एक नए जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. दूसरा- महागठबंधन में राजद की मनमानी पर भी अंकुश लग सकता है. दरअसल, अभी तक महागठबंधन को राजद ही लीड कर रही है. राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव ना सिर्फ गठबंधन में सीटों का बंटवारा करते हैं. बल्कि साथी दलों में टिकट वितरण में भी हस्तक्षेप करने लगते हैं. उनके आगे कांग्रेस जैसे दलों को भी झुकना पड़ जाता है. लेकिन इस तरह के नतीजे से लालू परिवार को यह डर रहेगा कि अगर गठबंधन टूट गया तो सत्ता हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.

दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अलग ही मूड में दिखाई दे रहे हैं. वह भलीं भांति जानते थे कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अकेले सरकार नहीं बना सकती है. इसके बावजूद उन्होंने आम आदमी पार्टी के आगे घुटने टेकने से मना कर दिया. इसका असर एग्जिट पोल्स में दिख रहा है. राहुल कुछ ऐसे ही तेवर बिहार में भी दिखा रहे हैं. बीते 20 दिनों में राहुल दो बार पटना आए और दोनों बार जातीय जनगणना पर सवाल उठाकर चले गए, जबकि इसे तेजस्वी यादव अपनी कामयाबी बताते घूमते हैं. मतलब साफ है कि राजद ने अगर कांग्रेस पर ज्यादा दबाव बनाया तो राहुल गांधी बिहार में भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. अगर ऐसा हो गया तो तेजस्वी के लिए सीएम की कुर्सी तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news