Bihar Politics: कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पार्टी नेतृत्व से पूछा कि बिहार में पार्टी गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेले चलेगी? तारिक अनवर के इस सवाल पर सियासी पारा चढ़ गया है. कहा जा रहा है कि तारिक अनवर इन दिनों पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का साइड इफेक्ट अब बिहार में दिखने लगा है. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के संकेत मिल रहे हैं. कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने इसकी ओर इशारा किया है. इतना ही नहीं वह खुद भी बगावत वाले मूड में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, तारिक अनवर ने पार्टी आलाकमान से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसकी बड़े-बड़े नेता हिम्मत नहीं कर पाते हैं. दरअसल, तारिक अनवर अब अपनी पार्टी से स्पष्टता चाहते हैं कि पार्टी किस रास्ते चलना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति स्पष्ट करने की जरूरत है. तारिक अनवर ने पार्टी नेतृत्व से पूछा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेले चलेगी?
कांग्रेस सांसद ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है. उनके इस ट्वीट पर सियासी जानकारों का कहना है कि दिल्ली के नतीजों ने बिहार की सियासत गरम कर दी है, क्योंकि तारिक अनवर जैसे नेता खुले तौर पर कभी भी इस तरह के सवाल नहीं उठाते हैं. इतना ही नहीं पार्टी में गुटबाजी भी दिखाई देने लगी है. यही वजह है कि इतने वरिष्ठ नेता ने चुनाव से पहले संगठन में सुधार की भी मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें- 'दलित-गरीब समझकर मुझे पीटा गया...', संसद में कांग्रेस MP मनोज राम ने सुनाई आपबीती
बता दें कि दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की एकजुटता दिखाई नहीं दी. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और बीजेपी को इसका फायदा मिला. आम आदमी पार्टी ने भी अपनी हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. इंडिया ब्लॉक में शामिल नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप के आपस में चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए. इसी तरह से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के संजय राउत ने भी कहा कि कांग्रेस और आपका गठबंधन हुआ होता तो अच्छा होता. अब बिहार में भी सीट शेयरिंग को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच तनातनी दिखाई दे रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!