Motihari News: ऑटो में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्राएं थीं. रास्ते में पुलिस की गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी. घटना से नाराज लोगों ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी.
Trending Photos
Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में एक बार फिर से पुलिसवालों की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिसवालों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना मंगलवार (11 फरवरी) की शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के गांधी चौक पर चकिया से आ रहे ऑटो को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में इंटरमीडिएट की दो छात्राओं सहित 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. घटना से स्थानीय लोग काफी नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसवालों को बंधक बना लिया था.
इतना ही नहीं नाराज लोगों ने पुलिसवालों की पिटाई भी की. जानकारी के मुताबिक, ऑटो में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्राएं थीं. छात्राओं के साथ उनके परिजन भी ऑटो में सवार थे. रास्ते में पुलिस की गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. इस घटना में ऑटो सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस घटना में प्रकार से लोगों ने पुलिस वालों को थप्पड़ मारे हैं, उसे देखकर लगता है कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें- फायरिंग-बमबाजी से धुआं-धुआं हुआ इलाका, CCTV फुटेज सामने आया, इलाके में दहशत
मोतिहारी में पुलिस पर हमला की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले साल छापेमारी करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया था. जानकारी के मुताबिक, छापेमारी करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया. घटना में एक दारोगा की लाठी डंडे से जमकर पिटाई गयी. हमले में उनका सिर फट गया जबकि दो होमगार्ड जवान को काफी चोट आई. पुलिस एक अगवा की गई लड़की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई थी. घटना पहाड़पुर नाक्षेत्र की पूर्वी सरेया पंचायत के वार्ड तीन के वृति लिपनी गांव की है. हमले में केस के पीएसआई सोनू कुमार कांड के आईओ हैं जिनका सिर फट गया. होमगार्ड जवान मुन्ना कुमार पासवान जख्मी हो गए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!