Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2642217
photoDetails0hindi

बेतिया में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों की जान पर बन आई, बाल-बाल बचे

School van overturned in Bettiah: बेतिया में स्कूली बच्चों से भरा वैन नहर में पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था. स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

स्कूली बच्चों से भरा वैन नहर में पलटा

1/5
स्कूली बच्चों से भरा वैन नहर में पलटा

बिहार के बेतिया जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां स्कूली बच्चों से भरा एक वैन अचानक नहर में पलट गया. यह घटना साठी थाना क्षेत्र के शेख टोला कटहरी मुख्य मार्ग पर हुई. बताया जा रहा है कि **गोल्डन इरा पब्लिक स्कूल** की यह वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, सभी बच्चे सुरक्षित

2/5
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, सभी बच्चे सुरक्षित

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू कर दिया. सभी बच्चों को सफलतापूर्वक वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया. राहत की बात यह रही कि नहर में पानी नहीं था, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

वाहन पूरी तरह पलटा, बचाव कार्य में दिखी तत्परता

3/5
वाहन पूरी तरह पलटा, बचाव कार्य में दिखी तत्परता

घटना के दौरान बोलेरो वैन पूरी तरह पलट गई और उसके चारों पहिए ऊपर हो गए. स्थानीय लोगों ने दरवाजे के रास्ते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

वैन में सवार थे कई बच्चे, पुलिस कर रही जांच

4/5
वैन में सवार थे कई बच्चे, पुलिस कर रही जांच

स्कूल वैन में ऋचा कुमारी, सत्यम कुमार, प्रीति कुमारी, आयुष कुमार, प्रेम कुमार, पलक कुमारी, प्रवीण कुमार समेत दर्जनभर बच्चे सवार थे. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और अपने घर लौट चुके हैं. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.

हादसे के कारणों की जांच जारी

5/5
हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वैन किस वजह से अनियंत्रित होकर पलटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या फिर कोई तकनीकी खराबी इसकी वजह बनी.