Bihar News: महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें! बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2642562

Bihar News: महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें! बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बिहार से प्रयागराज जाने वाली तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार अपरिहार्य परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

प्रतीकात्मक

Bihar Many Train Cancelled: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज (बुधवार, 12 फरवरी) अंतिम शाही स्नान है. शाही स्नान के अवसर पर महाकुंभ में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. पिछले शाही स्नान पर हुई भगदड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बिहार से प्रयागराज जाने वाली तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों और खासकर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने इसको लेकर विज्ञप्ति जारी की है. पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार अपरिहार्य परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रेलवे ने बताया कि रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पवन एक्सप्रेस सारनाथ और प्रयागराज के बीच नैनी, बनारस सिटी और प्रयागराज रामबाण के रास्ते रद्द रहेगी. 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

- 55105 छपरा कचहरी-थावे पैसेंजर ट्रेन 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55106 थावे-छपरा कचहरी पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55107 थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55108 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द
- 11062 पवन एक्सप्रेस सारनाथ और प्रयागराज के बीच नैनी, बनारस सिटी और प्रयागराज रामबाण के रास्ते रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें- पटना में वैलेंटाइन डे के खिलाफ हिंदू शिवभवानी सेना का पोस्टर अभियान

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है. कैमूर के एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि चंदौली (यूपी) के पुलिस एएसपी विनय कुमार ने उन्हें बताया कि बिहार की ओर से सभी भारी वाहनों का प्रवेश सोमवार शाम पांच बजे से बंद कर दिया गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news