Munger News: मुंगेर में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 फरवरी को मनरेगा के तहत बने नौवागढ़ी खेल मैदान का उद्घाटन किया था, जिसके चारो ओर कुल 8 सोलर लाईट लगी हुई थी, उसमें से चार सोलर लाइटों को चोरों ने चुरा लिया है.
Trending Photos
Munger News: बिहार के मुंगेर जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तहत नौवागढ़ी खेल मैदान में षष्ठम राज्य वित आयोग योजना के तहत 8 सोलर लाइट लगभग 3 लाख रुपये की लागत से लगाया गया था. नौवागढ़ी खेल मैदान के पश्चमी छोर पर लगे चार सोलर लाईटों को अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है. वहीं, इस घटना को लेकर सार्वजनिक सहयोग फुटबॉल क्लब नौवागढ़ी कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने नया राम नगर थाना को लिखित शिकायत दी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, मैदान में दौड़ने वाले धावक और खिलाड़ियों ने बताया कि हमलोग रोज कि तरह ही अहले सुबह 4 बजे मैदान में दौड़ लगाने के लिए गए हुए थे.
ये भी पढ़ें: Manoranjan Park: करोड़ की लागत से बना मनोरंजन पार्क तोड़ रहा दम, पानी बिन सूख गए सारे पौधे
इसी दौरान देखा गया कि मैदान के पश्चिमी छोर पर अंधेरा हो गया, धावकों को लगा कि किसी कारणवश लाइट नहीं जल रही है. जिसके बाद नजदीक जाने पर पता चला कि चार पोल से सोलर लाइट गायब हो गया है. जिसके बाद इसकी सूचना मैदान की देखरेख करने वाले कमेटी को दिया गया और कमेटी के सदस्यों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: पागल सांड ने मचाया आतंक, आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर किया घायल
बता दें कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को मनरेगा के तहत बने नौवागढ़ी खेल मैदान का उद्घाटन किए थे. मैदान के चारों ओर कुल 8 सोलर लाइट लगाया गया था, जिसमें अब चार लाईट ही शेष बची हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने मैदान की सुरक्षा में रात्रि प्रहरी देने की मांग की है और अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की भी मांग लोगों मे उठाई है.
इनपुट - प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!