Bihar Politics: बिहार कांग्रेस ने अपनी भूल सुधारते हुए आज यानी 6 फरवरी को भूदेव चौधरी और उनकी पत्नी को पार्टी दफ्तर बुलाकर सम्मानित किया है. बता दें कि कल उनके पिता जी की जयंती पर हुए कार्यक्रम में उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया था.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को हर दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी एक्टिव हो गई है. प्रदेश की राजनीति में जातिवाद हावी रहता है, लिहाजा कांग्रेस का पूरा फोकस जातीय समीकरण को दुरुस्त करने पर है. इसी के तहत बिहार कांग्रेस ने बुधवार (5 फरवरी) को पटना में दलित समाज से आने वाले स्व. जगलाल चौधरी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था दलित समाज को साधना. लेकिन कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो गया, जिससे पार्टी की काफी किरकिरी हो गई. पार्टी ने आज (6 फरवरी) इस भूल को सुधार लिया है.
दरअसल, बुधवार को बिहार कांग्रेस ने दलित नेता स्व. जगलाल चौधरी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी को मंच पर जगह तक नहीं दी गई. इससे भूदेव चौधरी काफी दुखी हुए. उन्होंने मीडिया को बताया कि कि हमने मंच तक पहुंचने की कोशिश की थी. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से कहा कि हम बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, जगलाल के लड़के हैं. हमको मंच के पास एक चेयर का इंतजाम कर दिया जाए. लेकिन उन्होने कहा कोई रास्ता नहीं है, यही एक रास्ता है, जिससे आप मंच पर जा सकते हैं. फिर हमको मंच तक नहीं जाने दिया गया. दुख तो बहुत है, क्योंकि हमारे पिता की जयंती मनाई जा रही थी. जब बात मीडिया पर तो आई तो कांग्रेस पार्टी ने अपनी भूल सुधारते हुए आज यानी 6 फरवरी को भूदेव चौधरी को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- कमरा नंबर 301 और 330, आखिर कबतक कांग्रेस से एकतरफा मोहब्बत निभाएंगे पप्पू यादव?
बिहार कांग्रेस ने आज भूदेव चौधरी और उनकी पत्नी को पार्टी कार्यालय में बुलाया और उन्हें सम्मानित किया. हालांकि, इस पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. बीजेपी और जेडीयू ने इस घटना को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है और उन्हें दलित विरोधी तक बता दिया है. बीजेपी की दिग्गज नेत्री और बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का इतिहास ही नहीं रहा है कि वे दलित पिछड़ा अति पिछड़ा को यह लोग सम्मान करें. नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक सभी दलित विरोधी हैं. अब राहुल गांधी जी कार्यक्रम में आए हुए थे और जगलाल चौधरी जी के जयंती पर उनका नाम ही भूल गए और उनके बेटे से मुलाकात तक नहीं की. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा राहुल गांधी जी ने क्यों ऐसा पाप किया? स्वाभाविक है जगलाल चौधरी जी दलित समुदाय के व्यक्ति थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!