'मामा टैक्स और साला टैक्स', अशोक चौधरी ने तेजस्वी को दिलाई लालू राज की याद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597421

'मामा टैक्स और साला टैक्स', अशोक चौधरी ने तेजस्वी को दिलाई लालू राज की याद

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में डीके टैक्स को लेकर खूब बवाल हो रहा है. वहीं तेजस्वी के बयान पर अब जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अशोक चौधरी(फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रदेश को रिटायर्ड अधिकारी चलाने वाले बयान पर बिहार सरकार के मंत्री एवं दिग्गज जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, मामा टैक्स और साला टैक्स वसूलने वाले लोग आज दूसरे पर आरोप लगा रहे. बिहार को नीतीश कुमार नहीं, बल्कि रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने गलत ठहराया. उन्होंने कहा, जब तेजस्वी उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने जो पदाधिकारी, अधिकारी और निजी सचिव रखे, तो क्या वो सरकार थे? हर व्यक्ति अपने साथ विश्वासी आदमी को रखता है. जिन लोगों को नीतीश कुमार ने रखा है, वो प्रदेश के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे हुए हैं। उनके साथ पूरी टीम है.

उन्होंने आगे कहा, हमारे यहां जो पदाधिकारी हैं, वो मुख्यमंत्री को ताकत दे रहे हैं और बिहार को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, उनको हतोत्साहित करने के लिए इस तरह की बात कही जाती है. पूरी दुनिया में भारत सबसे तेज विकास दर से आगे बढ़ रहा है, वहीं हिंदुस्तान में बिहार तेज गति से आगे बढ़ रहा है. इसमें जो लोग साथ में हैं, उस टीम की भी भूमिका है। उनके अनुभव का लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- BPSC परीक्षा को लेकर पप्पू यादव ने हाई कोर्ट में दायर की तीन याचिका, लगाया लापरवाही आरोप

अशोक चौधरी ने कहा, विपक्ष परेशान इसलिए हैं, क्योंकि नीतीश कुमार जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता की मांग, चाहे वो सड़क, पुल और भवन की बात है, उन मांगों को शुक्रवार को कैबिनेट ने 250 करोड़ के बजट में अप्रूव कर दिया. विपक्ष को इस बात का डर है कि अधिकारी इतनी जल्दी प्रोजेक्ट को कैबिनेट से अप्रूव कैसे करा रहे हैं? जेडीयू नेता ने तंज कसते हुए कहा, जिन लोगों ने मामा टैक्स और शाला टैक्स से बिहार को त्रस्त रखा और उसके चक्कर में जेल तक गए, वो लोग आज दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news