Jharkahnd News: जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत केरकेट्टा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर वाहन जांच अभियान चला रहे हैं और यातायात नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. फिर भी, लोगों में जागरूकता की कमी है.
Trending Photos
खूंटी: सड़क सुरक्षा को लेकर खूंटी में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. केंद्र सरकार की योजना के तहत आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, वाहन यान निरीक्षक, वाहन निरीक्षक समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार इस जागरूकता वाहन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है. यह वाहन गांव-गांव, शहर-शहर, बाजार और चौक-चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देगा. उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हेलमेट पहनने, सीमित गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
इस मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे जान-माल की भारी क्षति हो रही है. उन्होंने बताया कि लोग अभी भी हेलमेट पहनने और सुरक्षित गति से वाहन चलाने जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को यातायात नियमों का महत्व समझाने का प्रयास किया जाएगा. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत केरकेट्टा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चला रहे हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसके बावजूद, लोगों में जागरूकता की कमी है. इसी को दूर करने के लिए आज जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है. यह वाहन स्कूलों, गांवों और बाजारों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताएगा.
इसके अलावा इस आयोजन के जरिए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी तरीका है. यह अभियान लोगों को सुरक्षित यात्रा के प्रति प्रेरित करेगा और जिले में सड़क सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाने का प्रयास करेगा.
इनपुट- राजेश कुमार
ये भी पढ़िए- कमाल, धमाल, जेल और अस्पताल... राजनीति में प्रशांत किशोर के 100 दिन का कैसा रहा सफर?