Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करते ही अरविंद केजरीवाल का राष्ट्रीय नेता बनने का सपना भी चकनाचूर हुआ है. आम आदमी पार्टी बिहार में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का प्लॉन बना रही थी, लेकिन अब मुश्किल लग रहा है.
Trending Photos
Aam Aadmi Party In Bihar Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने अरविंद केजरीवाल के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है. इन चुनाव से ना सिर्फ केजरीवाल का राष्ट्रीय नेता बनने का सपना भी चकनाचूर हुआ है, बल्कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के बिखरने का खतरा पैदा हो गया है. दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बिहार में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का प्लॉन बना रही थी, लेकिन अब मुश्किल लग रहा है. बता दें कि केजरीवाल ने पिछले साल ही राकेश कुमार यादव को बिहार में पार्टी की कमान सौंपी थी. जिसके बाद सीमांचल से यह मांग उठी थी कि पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.
दरअसल, दिसंबर 2024 में राकेश यादव के सम्मान में पार्टी ने किशनगंज जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां किशनगंज के पार्टी जिला अध्यक्ष मो. शकील ने नवनियुक्त पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की थी. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के किशनगंज जिला से जिला प्रभारी मो शकील आलम, जिला सह प्रभारी शांतोष कुमार, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी मो नौशाद आलम, किशनगंज विधानसभा प्रभारी मो अशहर आलम, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी शकील आलम, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी उस्मान गनी, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया था.
ये भी पढ़ें- अगर आज हुए चुनाव तो नीतीश कुमार 10वीं बार ले सकते हैं CM पद की शपथ, देखें ताजा सर्वे
हालांकि, आम आदमी पार्टी काफी पहले से ही बिहार में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही थी. पार्टी बिहार में लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहती थी. लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की थी. उस बैठक के बाद ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा था कि पार्टी बिहार में भी चुनाव लड़ेगी. उनके मुताबिक, वर्तमान में बिहार में पार्टी के पास मजबूत संगठन नहीं है, लेकिन बड़ी तादात में नेता मौजूद हैं. हालांकि, इसके बाद आप ने इंडिया ब्लॉक में एकता दिखाने के लिए बिहार में अपने कैंडिडेट उतारने का विचार छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- 20 साल पहले कांग्रेस पर नीतीश कुमार ने जो कहा, वही हुआ, संजय झा ने शेयर किया Video
पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ती उससे पहले दिल्ली की सत्ता भी हाथ फिसल गई. खुद केजरीवाल अपना चुनाव हार चुके हैं. इससे पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के बिखरने का खतरा पैदा हो गया है. पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली आए थे और पार्टी नेताओं सहित अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तय किया गया है कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अब पंजाब मॉडल पर काम करना होगा. इसके अलावा दिल्ली में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी. हालांकि, अब समय ही तय करेगा कि केजरीवाल इस प्रयास में कितना सफल हो पाएंगे?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!