RJD MLA: बिहार में बायसी विधानसभा क्षेत्र में राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद पर जेडीयू नेता को पेशाब पिलाने का आरोप लगा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. जहां राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को पहले तो बाजार से अगवा किया फिर अपने आवास पर ले जाकर बंधक बनाया और उसकी बेरहमी से पिटाई. विधायक का इतने से भी मन नहीं भरा तो जेडीयू नेता ने जब पानी मांगी तो पेशाब पिलाया गया दिया. जिसके बाद पीड़ित जेडीयू नेता का पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
इस मामले में पीड़ित जेडीयू नेता ने बताया कि वह अपने दुकान पर था तभी विधायक के कुछ लोग और उनके भाई दुकान पर आए और जबरन उठाकर बाज बेरिया स्थित आवास पर लेकर गए. जहां एक कमरे में बंद कर उन्हें जमकर पीटा गया. वहीं पीड़ित ने बताया कि वह गांव के ही चंपा देवी के जमीन का मामला देख रहा है. जिसका विवाद विधायक रुकनुद्दीन से चल रहा है. इस से खफा होकर उन्होंने जमकर पिटाई कर दी. साथ ही कहा कि पिटाई के बाद जब पानी मांगा तो उसे पेशाब पीला दिया गया. इस बाबत बायसी थाना में विधायक के खिलाफ आवेदन दिया गया है. इस बाबत जेडीयू के पीरपेती विधानसभा के प्रभारी मो शाहिद रजा ने कहा कि विधायक के द्वारा मानवता का हनन किया गया है. ऐसा कृत किया जाना अशोभनीय है उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
वहीं बायसी विधायक रुक्ममुद्दीन ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत सभी आरोप लगाया गया है. जो पूरी तरह बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि आरोपी जिस वक्त घटना की बात कर रहा है उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं था. फिर उसे कैसे पीटा गया. हालांकि विधायक ने मारपीट की घटना दो पक्षों के बीच होने की बात कबूल की है. जिसमें दूसरे पक्ष द्वारा भी चोटिल होने और थाने में मामला दर्ज करने की बात विधायक ने कही. विधायक ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग भी की है.
इनपुट- मनोज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!