बिहार सरकार ने बाल हृदय योजना का विस्तार करते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिल में छेद वाले लोगों का भी निःशुल्क इलाज शुरू करने की घोषणा की है. अहमदाबाद स्थित सत्य साईं हृदय अस्पताल में अब तक 1,391 बच्चों की सर्जरी की जा चुकी है.
Trending Photos
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग और अहमदाबाद स्थित प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन (श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान) के बीच बाल हृदय योजना के तहत समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण किया गया. यह समझौता पटना स्थित स्वास्थ्य विभाग सभागार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस समझौते पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और प्रशांति मेडिकल फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने हस्ताक्षर किए.
अब वयस्कों का भी होगा मुफ्त इलाज
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की कि अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिल में छेद वाले लोगों का भी निःशुल्क इलाज किया जाएगा. इससे पहले, बाल हृदय योजना के तहत केवल 0-18 वर्ष के बच्चों को यह सुविधा मिलती थी. मंत्री ने बताया कि चार वर्षों में 1,828 बच्चों की सफल सर्जरी की गई है, जिसमें 1,391 ऑपरेशन अहमदाबाद के सत्य साईं हृदय अस्पताल में हुए हैं. शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के हृदय रोगियों का भी मुफ्त इलाज शुरू किया जाएगा.
बाल हृदय योजना की सफलता
बिहार सरकार ने 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 के तहत बाल हृदय योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को मुफ्त इलाज और सर्जरी की सुविधा दी जा रही है. पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को विशेष स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. अब तक नौ स्वास्थ्य जांच शिविरों में सैकड़ों बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें मुफ्त इलाज प्रदान किया गया है.
गुजरात के अस्पताल से जुड़ा समझौता
गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए बिहार सरकार ने फरवरी 2021 में अहमदाबाद के प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के साथ समझौता किया था. इसे 2023 में नवीनीकृत किया गया था, जिसकी अवधि 12 फरवरी 2025 को समाप्त हो गई. अब इस समझौते को अगले दो वर्षों के लिए पुनः नवीनीकृत किया गया है, जिससे राज्य के हृदय रोगियों को राहत मिलेगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!