Motihari News: मोतिहारी के एएसपी सदर शिखर चौधरी का सारण में ट्रांसफर होने के बाद आज उन्हें विदाई दी गई. मोतिहारी में अपने कार्यकाल में उन्होंने कई मामलों का सफल उद्भेदन किया था.
Trending Photos
मोतिहारी: मोतिहारी के एएसपी सदर शिखर चौधरी का अब सारण में ट्रांसफर हो गया है. अब वो सारण के ग्रामीण एसपी के तौर पर अपनी सेवा देंगे. शिखर चौधरी का कार्यकाल मोतिहारी में बहुत लंबा नहीं रहा पर जितना भी दिन रहा वो ना सिर्फ मोतिहारी पुलिस के लिए शानदार नेतृत्व मिलने का अनुभव रहा बल्कि सदर अनुमंडल के लोगों को भी एक मृदुभाषी अधिकारी से दो चार होने का अनुभव रहा है. शिखर चौधरी 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी है. शिखर चौधरी ने पहले ही प्रयास में आईएफएस की कठिन परीक्षा पास की थी. जिसमे उन्हें पूरे देश में 9वां स्थान प्राप्त हुआ था. शिखर चौधरी आईआईटी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त किया था. पर जज्बा आम लोगो की सेवा करना का था लिहाजा शिखर चौधरी ने यूपीएससी को चुना.
शिखर चौधरी की जब मोतिहारी में पोस्टिंग हुई थी तब अपराध थोड़ा बेलगाम था. सदर एएसपी के पद पर होने के कारण सदर के साथ ही जिला पर भी नजर रखना पड़ता था. जिसे शिखर चौधरी ने शानदार तरीके से निभाया. पुलिस महकमे के लोग हो या मीडिया कर्मी एक आईपीएस होने के बावजूद भी शिखर चौधरी के मीठे बोल की तारीफ करते नहीं थकते है. ऐसा नहीं है कि शिखर चौधरी सिर्फ मीठे बोल ही बोलते थे उन्होंने कई ब्लाइंड केस का भी शानदार ढंग से उद्भेदन किया है. बदायूं गैंग का उद्भेदन हो या हरियाणा गैंग की दोनों गैंग के लोगों की गिरफ्तारी से लेकर उद्भेदन किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी.
मोतिहारी के सेमरा और डीएभी मोड़ पर एक दिन एटीएम काटकर रुपए की चोरी हुई थी. यह चोरी इतनी हाईटेक थी कि बदमाश अपने साथ जैमर और वॉकी टॉकी से लैस होकर होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस केस का सफल उद्भेदन शिखर चौधरी ने ही किया था. तब इलाके के टावर को डंप किया गया तब भी कोई सुराग नहीं मिल सका तो दूसरी टीम जेल से लेकर जेल के बाहर के अपराधियों से टोह लेता रहा. बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली रह गया था. एसटीएफ की टीम भी अलग से लगी हुई थी. तब शिखर चौधरी के नेतृत्व में मोतिहारी से निकलने वाले सभी रास्ते की सीसीटीवी के अलावा दिल्ली तक के टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था.
एटीएम चोर की गिरफ्तारी के लिए बेचैन शिखर चौधरी हाईटेक तरीके से पीछा करते हुए हरियाणा तक पहुंच गए और पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. शिखर चौधरी के आने से चंद दिनों पहले ही एक सप्ताह के अंदर पांच स्वर्ण आभूषण की दुकान में ताबड़ तोड़ चोरी की वारदात हुई थी. हालात यह हो गई थी कि व्यवसायियों ने बाजार को बंद कर पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी को जाहिर किया था. घटना के तुरंत बाद ही शिखर चौधरी ने एएसपी सदर के पद पर मोतिहारी में अपना योगदान दिया था. पांच दुकानों में से नगर थाना क्षेत्र के एक दुकान से दो करोड़ से ज्यादा के आभूषण चोरी होने की चर्चा आज भी लोग करते है.
आभूषण दुकान की पांचों चोरी की वारदात सदर अनुमंडल में ही हुई थी लिहाजा शिखर चौधरी ने ज्वाइनिंग करते ही कांड का सफल उद्भेदन के साथ ही बदायूं से एक महिला सहित गैंग के सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया था. साथ ही मोतिहारी पुलिस की नाक को भी बचाया गया था.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!