Bhojpuri Actress Astha Singh Marriage: भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्सप्रेशन क्वीन कहे जाने वाली आस्था सिंह शादी के पवित्र बंधन में बंध गई है. 18 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार को आस्था ने अपने हमसफर के साथ जीवन का एक नया सफर शुरू कर लिया है. भोजपुरी की काफी फेमस एक्ट्रेस आस्था सिंह की फैन फॉलोइंग मिलियन में हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाइउंट पर 1.3 मिलियन फॅालोअर्स हैं. जैसे ही आस्था ने शादी की तस्वीरों को अपन इंस्टाग्राम अकाउंट पर साक्षा किया, वो काफी तेजी से वायरल हो गया और लोग आस्था को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देने लगे. आस्था के फैंस ये जानने के लिए काफी इच्छुक हैं कि अभिनेत्री ने किसके साथ जीवन का नया पड़ाव शुरू किया है. चलिए हम आपको आस्था के हमसफर के बारे में बताते हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह ने काफी कम समय में लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर रील, डांस और एक्सप्रेस वीडियो से भोजपुरी इंडस्ट्री में आने वाली आस्था सिंह आज भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है.
बता दें कि आस्था ने भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. ये कई भोजपुरी मूवी और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है. जिसमें खेसारी लाल यादव और पावर स्टार पवन सिंह शामिल हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री आस्था के पति का नाम शुभम सिंह है, आस्था और शुभम काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब उन्होंने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है और वो पति-पत्नी के रिश्ते में बंध गए हैं.
बता दें कि आस्था सिंह और शुभम सिंह एक साथ भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर लोगों को काफी पसंद आई थी. यकिनन अब असल जीवन में भी इन दोनों की केमेस्ट्री काफी कमाल रहेगी.
आस्था शादी के जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही है, लाल लहंगा, सोने के आभूषण, सात श्रृंगार में अभिनेत्री की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. फैंस को आस्था का लुक, ड्रेस, ज्वेलरी, मेकअप और हेयर स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. लोग अभिनेत्री को उनके वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देने में जुटे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़