Patna News: बिहार के पटना जिले के सुल्तानगंज थाना में जब्त की गई 16 बोतलें विदेशी शराब छिपाने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति भी पकड़ा गया है. इस घटना से बिहार में शराब पर लगे सख्त प्रतिबंधों का असल हकीकत दिखती है. वहीं इस मामले में पुलिस विभाग ने इस पर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
पटना: बिहार के पटना जिले में सुल्तानगंज थाना परिसर में जब्त की गई विदेशी शराब 16 बोतलें (आईएमएफएल) छिपाने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल राज्य में शराब शराब का सेवन, बिक्री और भंडारण प्रतिबंधित है.
बिहार में 2016 से शराब बनाने, भंडारण, बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस मामले में, सुल्तानगंज थाना पुलिस ने 14 जनवरी को 'मरीन ड्राइव' के पास एक वाहन से 46 बोतलें आईएमएफएल (इंडियन मेड फ़ॉरेन लिकर) बरामद की थीं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया कि शराब की 16 बोतलें थाने से गायब थीं.
शराब की बोतलें गायब होने के बाद जांच शुरू की गई और सुल्तानगंज थाना परिसर में एक पेड़ के पास छिपाई गई शराब की बोतलें एक बैग में बरामद की गईं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सहायक उपनिरीक्षक मुरारी कुमार, कांस्टेबल नागेंद्र पासवान और चालक शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, पुलिस ने उन तीनों की मदद करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.
शहर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. रामदास ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि थाने के अधिकारियों ने शराब को जब्त करते वक्त वाहन चालक को बिना कोई पूछताछ किए छोड़ दिया था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बाद विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शराब के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा.
इनपुट- भाषा
ये भी पढें- मंत्री मदन सहनी का तगड़ा हमला, प्रशांत किशोर, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कसा तंज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!