Bihar River Front: गंगा घाट पर होगा मनोरंजन का पूरा इंतजाम, बिहार के इन 12 शहरों में बनेगा रिवर फ्रंट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613776

Bihar River Front: गंगा घाट पर होगा मनोरंजन का पूरा इंतजाम, बिहार के इन 12 शहरों में बनेगा रिवर फ्रंट

Bihar River Front: बिहार में गंगा घाटों के किनारे मनोरंजन का इंतजाम करने के लिए 12 शहरों में रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा.

बिहार के12 शहरों में बनेगा रिवर फ्रंट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गंगा किनारे बनाए गए मरीन ड्राइव को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ते ही जा रहा है. हर शाम यहां लगने वाले बाजार से लोगों को रोजगार मिलने के साथ साथ सरकार के राजस्व को भी फायदा पहुंच रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य के कई जिलों में रिवर फ्रंट बनने फैसला किया है. इसके तहत पटना के आसपास में भी और रिवर फ्रट बनाने की तैयारी है. वहीं पटना के साथ साथ भागलपुर और कटिहार सहित कई अन्य जिलों में भी रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी है.

सरकार ने गंगा किनारे रिवर फ्रंट का डीपीआर बनाने के लिए टेंडर के जरिए एजेंसी का सेलेक्शन करेगी. वहीं इसके लिए फरवरी में टेंडर खोला जाएगा. डीपीआर बनने के बाद सभी जिलों में रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. राजधानी पटना के दीघा में पाटीपुल घाट से मीनार घाट होते हुए जनार्दन घाट तक रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. वहीं पटना सिटी में झावगंज घाट से कंगन घाट होते हुए कच्ची घाट तक रिवर फ्रंट बनाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही गंगा किनारे सौंदर्यीकरण का भी काम किया जाएगा ताकि लोग वहीं पैदल चल सकें और मनोरंजन के लिए यहां पर लोगों को एक से बढ़कर एक स्पॉट भी मिलेंगे.

राजधानी पटना के अलावा भागलपुर में चंपा पुल घाट से बरारी तक गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. इसके साथ ही भागलपुर के 14 गंगा घाट आपस में जुड़ जाएंगे. बुडको का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रैल तक डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा और  एजेंसी का चयन करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rebika Pahadin Murder Case: लोहे काटने वाली मशीन से आदिवासी युवती के कर दिए थे 50 टुकड़े, SC ने जमानत देने से किया इनकार

इन जिलों में बनाए जाएंगे रिवर फ्रंट

मुजफ्फरपुर में नवनिर्मित सिद्धि घाट, मुक्ति धाम घाट और आश्रम घाट पर

बक्सर के अहिल्या घाट से जेल घाट तक कुल 18 घाट पर

वैशाली में नारायणी नदी के तट पर घाट और श्मशान का निर्माण

आरा के मुहाली और सिन्हा घाट

कटिहार में खरहा गोला और कुरसेला घाट पर

लखीसराय के बड़हिया घाट पर

बेगूसराय में मघुरापुर गंगा घाट पर

छपरा के रिविलगंज घाट पर

मुंगेर के कंकर घाट और मकसुसपुर घाट पर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news