Bihar Weather Update: बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग पटना सहित कई जिलों में घने कोहरे का अर्ल्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अगले 24 घंटे के लिए पूर्वानुमान में बताया गया है कि बिहार के अररिया, गया, नवादा, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा. ऐसे में विभाग ने सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने 27 जनवरी को बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस स्थिति में राज्य में ठंड और बढ़ सकती है. 28 जनवरी तक राज्यवासियों को ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण राज्य के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में बिहार के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान करीब 9-15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.
वहीं बढ़ते हुए ठंड को देखकर ऐसी संभावना जताई जा रही है पटना समेत कई जिलों के डीएम स्कूल को फिर से बंद रखने का आदेश जारी कर सकते हैं. दो दिन पहले पटना के डीएम ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्पन्न हुई नमी की मात्रा में बढ़ोतरी के कारण बिहार के कई हिस्से को घना कोहरा अपने दायरे ले सकता है. ऐसे में राज्य में 11 जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़