झारखंड में ट्रेन पर पथराव की घटनाओं का सिलसिला जारी है, जिसमें 20 जनवरी को स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इस मामले में आरपीएफ ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
झारखंड में ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. चक्रधरपुर रेल मंडल में 20 जनवरी की रात को हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इस मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलडीहा गांव निवासी सजल नाथ और दुड़कू गांव निवासी राहुल भकत, रोहित सिंह और आकाश कुट्टी शामिल हैं. इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे राखा माइन्स के पास शराब पी रहे थे, जब उन्होंने ट्रेन को गुजरते देखा तो मजाक में पथराव कर दिया. पथराव की वजह से ट्रेन की तीन बोगियों के शीशे टूट गए और एक पत्थर बोगी के अंदर गिर गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ.
यह घटना अकेली नहीं है. इससे पहले, 17 जनवरी को सिल्ली रेलवे ब्रिज के पास मौर्य एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था, जिसमें एक लड़की घायल हो गई थी. इसके अलावा, दिसंबर 2024 में जमशेदपुर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी की गई थी, जिससे एक कोच की खिड़की टूट गई थी. इसी तरह की घटनाएं झारखंड के विभिन्न हिस्सों में हुई हैं, जिनमें ट्रेनों पर पथराव और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी.
रेलवे विभाग ने इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और ऐसे अपराधों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर घटनाएं शरारत के रूप में होती हैं, लेकिन इनका असर यात्रियों की सुरक्षा पर पड़ता है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!