Supaul News: छातापुर में सुरसर नदी पर पुल बनाने की मांग, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाई आवाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613936

Supaul News: छातापुर में सुरसर नदी पर पुल बनाने की मांग, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाई आवाज

VIP नेता संजीव मिश्रा ने छातापुर में सुरसर नदी के शिवनी घाट पर पुल बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चचरी पुल के टूटने से स्थानीय लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, और कई हादसों में लोगों की मौत भी हो चुकी है.

VIP leader Sanjeev Mishra

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के झखाडगढ़ पंचायत में सुरसर नदी पर स्थित चचरी पुल पिछले साल आई बाढ़ में पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया, जिससे इलाके के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पुल के टूटने के बाद ग्रामीणों को नदी पार करने में बहुत कठिनाई हो रही है. 

इस संबंध में VIP पार्टी के नेता संजीव मिश्रा ने छातापुर इलाके में स्थित सुरसर नदी के शिवनी घाट पर पुल बनाने की मांग उठाई है. संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर क्षेत्र में सड़क, पुल और पुलिया की कमी है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं. वे क्षेत्र के समुचित विकास के लिए चिंतित हैं और इस मुद्दे पर लगातार सरकार से आवाज उठा रहे हैं. 

संजीव मिश्रा ने बताया कि शिवनी घाट पर पुल नहीं बनने से हजारों लोगों को भारी कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि इस घाट पर पुल नहीं होने के कारण नदी पार करने में कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की नदी में डूबकर मौत हो चुकी है. वे सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए और शिवनी घाट पर पुल बनाया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सके. 

संजीव मिश्रा ने हाल ही में ग्वालपाड़ा पंचायत का दौरा भी किया, जहां उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत मिला. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की.

ये भी पढें- झारखंड में पत्थरबाजों ने ट्रेन को बनाया निशाना, RPF ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news