Horror in Bihar: भागलपुर के बाद अब कटिहार, कब्र खोदकर मुर्दे का सिर काट ले गए नरमुंड तस्कर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2614185

Horror in Bihar: भागलपुर के बाद अब कटिहार, कब्र खोदकर मुर्दे का सिर काट ले गए नरमुंड तस्कर

बिहार के भागलपुर के बाद कटिहार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नरमुंड तस्कर श्मशान घाट में कब्र में दफनाए गए शवों के सिर काटकर तस्करी कर रहे हैं. यह घटना कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत स्थित पैकवाहन गांव में घटी है.

After Bhagalpur now in Katihar Skull smugglers dug graves and took away head of dead Horror in Bihar

बिहार के कटिहार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नरमुंड तस्कर श्मशान घाट में कब्र में दफनाए गए शवों के सिर काटकर तस्करी कर रहे हैं. यह घटना कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत स्थित पैकवाहन गांव में घटी. यहां की एक महिला की अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे दफनाया था. लेकिन बुधवार सुबह जब कुछ ग्रामीण शमशान घाट पहुंचे, तो उन्होंने शव को क्षत-विक्षत हालत में पाया.

ग्रामीणों ने देखा कि शव का सिर गायब था, जिसके बाद यह जानकारी परिजनों को दी गई. जब परिजन शमशान घाट पहुंचे तो उन्होंने देखा की शव का सिर गायब था, और शव के अन्य हिस्से से भी छेड़छाड़ की गई थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत शमशान घाट पहुंची. अपर थाना अध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है.

डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और शव के साथ छेड़छाड़ के साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद पूरी तरह से मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर कब्र से सिर की चोरी कैसे और किसने की.

भागलपुर के सन्हौला स्थित कब्रिस्तान में भी शव के साथ छेड़छाड़
वहीं भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र से भी ऐसी ही भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां नरमुंड तस्कर कब्रों से शवों के सिर काटकर तस्करी कर रहे हैं. इस इलाके में यह अब तक पांचवीं बार हुआ है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. यह घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफनगर इलाके में हुई है, जहां नरमुंड तस्करों ने एक महिला के शव से सिर काटकर ले गए.

गांव के लोग बताते हैं कि तस्कर रात के अंधेरे में कब्र को खोदकर शवों के सिर को काटकर ले जाते हैं. यह घटना कुछ महीनों में पांचवीं बार हुई है. इस बार भी शव एक महिला का था, जो लगभग पांच महीने पहले मृत हो गई थी. स्थानीय निवासी मोहम्मद बदरुजम्मा ने अपनी मां को दफनाया था, लेकिन अब तस्कर उनकी कब्र को खोदकर सिर ले गए हैं. गांव के लोग बहुत चिंतित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया है और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

इस घटना ने न केवल भागलपुर, कटिहार बल्कि पूरे बिहार में एक भय का माहौल बना दिया है, क्योंकि अब बिहार में मुर्दे भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. पुलिस इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण कब होगा?

ये भी पढें- झारखंड में पत्थरबाजों ने ट्रेन को बनाया निशाना, RPF ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news