Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2614118
photoDetails0hindi

आइटम नंबर के बाद संस्कारी बहु बनेंगी श्रुति राव! भोजपुरी एक्ट्रेस ने फिल्म 'मेरी सास बड़ी धनवान' के मुहूर्त से शेयर की तस्वीरें

भोजपुरी अभिनेत्री श्रुति राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेरी सास बड़ी धनवान' के मुहूर्त से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं. इस फिल्म में श्रुति एक संस्कारी बहु का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के निर्माता सुरेंद्र सिंह और निर्देशक दिनेश यादव हैं, और इसकी कहानी शशि पांडे ने लिखी है.

Bhojpuri actress Shruti Rao

1/6
Bhojpuri actress Shruti Rao

भोजपुरी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जगह बनाने वाली अभिनेत्री श्रुति राव ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'मेरी सास बड़ी धनवान' के मुहूर्त से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इस फिल्म के निर्माता सुरेंद्र सिंह हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी दिनेश यादव ने संभाली है.

New Bhojpuri Film

2/6
New Bhojpuri Film

फिल्म की कहानी शशि पांडे द्वारा लिखी गई है. इस फिल्म में श्रुति राव के साथ अभिनेता राज यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस जोड़ी को देखने के लिए भोजपुरी सिनेमा के दर्शक बहुत उत्साहित हैं. फिल्म में अभिनेता निसार खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे.

Bhojpuri Actor Raja Yadav

3/6
Bhojpuri Actor Raja Yadav

अभिनेता राज यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और उनकी भूमिका को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्सुकता है. फिल्म के मुहूर्त के मौके पर श्रुति राव ने सेट से कुछ तस्वीरें साझा की और फिल्म की टीम के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट किया.

Bhojpuri Film Meri saas Badi dhanwan

4/6
Bhojpuri Film Meri saas Badi dhanwan

फिल्म 'मेरी सास बड़ी धनवान' की शूटिंग फिलहाल चल रही है, और इसके हर पहलू को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिल्म के निर्माता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म में दर्शकों को एक नई कहानी देखने को मिलेगी जो पारिवारिक रिश्तों और मनोरंजन से भरपूर होगी.

Bhojpuri Actor Vinod Mishra

5/6
Bhojpuri Actor Vinod Mishra

विनोद मिश्रा भोजपुरी फिल्मों और छोटे पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं. वह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वह 'क्राइम पेट्रोल', 'सावधान इंडिया' और 'सीआईडी' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नजर आ चुके हैं, और उनकी इस फिल्म में रोल को लेकर दर्शकों में खास आकर्षण है.

Bhojpuri Actress Shruti Rao New Film

6/6
Bhojpuri Actress Shruti Rao New Film

श्रुति राव ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों में गायन से की थी, लेकिन आज वह एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री में से एक बन चुकी हैं. उनकी प्रसिद्धि 'अफसर बिटिया' के जरिए हुई, और अब उनकी नई फिल्म 'मेरी सास बड़ी धनवान' से उन्हें फिर से सुर्खियों में देखा जा रहा है.