Multi Model Hub: पटना वालों जाम में फंसने की टेंशन भूल जाइए! 68 करोड़ से आपके लिए बना 'मल्टी मॉडल हब', देखिए डिटेल्स
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613403

Multi Model Hub: पटना वालों जाम में फंसने की टेंशन भूल जाइए! 68 करोड़ से आपके लिए बना 'मल्टी मॉडल हब', देखिए डिटेल्स

Patna Multi Model Hub: बिहार की राजधानी पटना में 68 करोड़ की लागत से 'मल्टी मॉडल हब' बनकर तैयार हो गया है. अगले महीने से हब की सेवा शुरू की जा सकती है, जिससे पटनावासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. 

 

पटना वालों जाम में फंसने की टेंशन भूल जाइए! 68 करोड़ से आपके लिए बना 'मल्टी मॉडल हब', देखिए डिटेल्स

Multi Model Hub Patna: राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर के पास 68 करोड़ की लागत से ''मल्टी मॉडल हब'' बनकर तैयार हो गया है. इस मल्टी मॉडल हब में नीचे नगर बस सेवा और ऊपर में ऑटो स्टैंड रहेगा. पटना जंक्शन के आसपास सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए मल्टी मॉडल हब के प्रथम और द्वितीय फ्लोर पर 225 कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अगले महीने शुरू से हब की सेवा शुरू की जा सकती है. पटना जंक्शन से शहर के सभी भागों के लिए ऑटो का परिचालन होता है. सड़कों पर खड़े रहते हैं. पटना नगर निगम आटो को व्यवस्थित करना चाह रहा है. मल्टी मॉडल हब को आटो स्टैंड में तब्दील करने का फैसला लिया गया है. कार पार्किंग के लिए उसके बगल में स्थल निकालने की तैयारी चल रही है. 

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कौन सा पक्षी बच्चों का बदलता है डायपर? जानिए नाम और कहानी

शहर के सभी रूटों के लिए नगर बस सेवा की होगी शुरुआत
इसके साथ बाइक के लिए भी अलग जगह रखने पर मंथन चल रहा है. मल्टी मॉडल हब से शहर के सभी रूटों के लिए नगर बस सेवा की शुरुआत होने वाली है. यहां पटना शहर और आस पास के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बसों का परिचालन कराने का प्रस्ताव दिया है.

एक साथ 32 बसों को खोलने के लिए प्लेटफार्म का निर्माण
पटना जंक्शन से यात्री सब-वे के माध्यम से सीधे मल्टी मॉडल हब में आ जाएंगे. यहां बस और ऑटो दोनों मिलेंगे. एक साथ 32 बसों को खोलने के लिए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है. यहां बसों के ठहराव की भी व्यवस्था रहेगी. कार पार्किंग के लिए रैंप भी बनकर तैयार हो गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार की कितनी जमीन झारखंड के पास चली गई थी? ऐसे ही 10 सवाल के जवाब यहां देखें

मल्टी मॉडल हब से पटना शहर के विभिन्न रूटों के साथ ही बिहटा, खगौल, दानापुर, हाजीपुर, राजगीर सहित आसपास के क्षेत्र के लिए बसों का परिचालन होगा. 

इनपुट - सन्नी कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news