Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2613909
photoDetails0hindi

Kante Wale Baba: महाकुंभ से गायब हुए बिहार के कांटे वाले बाबा! लड़की की बदसलूकी ने रोने को कर दिया था मजबूर

Kante Wale Baba: संगम नगरी प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ के बीच करोड़ों भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. प्रय़ाग में आस्था के अलग-अलग और अनोखे रूप देखने को मिल रहे हैं. महाकुंभ 2025 में इस बार कई बाबाओं जैसे स्प्लेंडर बाबा से लेकर II Tian बाबा तक को खूब सुर्खियां मिल रही है.

1/6

बिहार से आने वाले 'कांटे वाले बाबा' का नाम रमेश कुमार मांझी है और वो अपनी साधना करने के अपने अनोखे अंदाज को लेकर महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.

2/6

कांटे वाला बाबा कहना है कि वो 50 सालों से कांटों पर लेटकर ही साधना कर रहे हैं और ये कांटें उनको नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. वो कहते हैं कि गुरु ने हमें ज्ञान दिया, आशीर्वाद दिया है. भगवान महिमा से मुझे ऐसा करने में मदद मिलती है.

3/6

कांटे वाले बाबा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही बात को लेकर वायरल हो रहे हैं. दरअसल बीते दिनों एक लड़की कांटों से अपने जिस्म को ढंके बाबा पर बरसते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद कांटे वाले बाबा को रोते हुए देखा जाता है.

4/6

कांटे वाले बाबा का ये वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो जा रहा है. वीडियो लड़की बाबा से उन्हें दान में मिले पैसे को छीनने की भी बात करती है. इस दौरान बाबा उससे लगातार कर रहे हैं कि उनकी बेटी और उनका परिवार भी है.

5/6

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कांटे वाले बाबा महाकुंभ मेला क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

6/6

बता दें कि बिहार से आने वाले रमेश कुमार मांझी उर्फ कांटे वाले बाबा लगभग 40-50 सालों से कांटों पर लेटकर तपस्या करते आ रहे हैं. इससे पहले भी जब एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली? तब उन्होंने रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर खींचकर कांटे की तरफ ले जाते हुए कहा कि आकर खुद देख लो.