Indian Railway: पूर्वी चंपारण के लोगों के लिए खुशखबरी, अब राजधानी पटना से मोतिहारी को जोड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1652091

Indian Railway: पूर्वी चंपारण के लोगों के लिए खुशखबरी, अब राजधानी पटना से मोतिहारी को जोड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे ने मोतिहारी और पाटलिपुत्र के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है.  रेलवे ने बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है.  इसका उद्घाटन 15 अप्रैल को किया जाएगा.

 (फाइल फोटो)

Patna: भारतीय रेलवे ने मोतिहारी और पाटलिपुत्र के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है.  रेलवे ने बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है.  इसका उद्घाटन 15 अप्रैल को किया जाएगा. इसका परिचालन पहले दिन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जाएगा. ये ट्रेन बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन, बापूधाम मोतिहारी से तीन बजे शाम में खुलकर रात के आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी. 

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी

इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि पाटलिपुत्र और मोतिहारी के बीच नई मेमू इंटरसिटी का परिचालन 16 अप्रैल से होगा.  15556/15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रतिदिन बापूधाम मोतिहारी के लिए सुबह 6 बजे चलेगी. ये सुबह 9.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंच जाएगी. 

जानें क्या होगा रूट 

15556 बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से हर दिन बापूधाम मोतिहारी से सुबह 06.00 बजे चलेगी आयर 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर रखते हुए 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंच जाएगी. 

16.04.2023 से हर दिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे चलकर 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा रुकते हुए 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.

Trending news