Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के डबल अटैक के बाद अब जाकर लोगों को सर्दी के सितम से थोड़ी राहत मिलने लगी है. आसमान में साफ रहने लगा है. दिन में धूप खिलने लगी है, जिसके चलते मौसम में साफ तौर पर बदलाव देखा जा सकता है.
Trending Photos
Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के डबल अटैक के बाद अब जाकर लोगों को सर्दी के सितम से थोड़ी राहत मिलने लगी है. आसमान में साफ रहने लगा है. दिन में धूप खिलने लगी है, जिसके चलते मौसम में साफ तौर पर बदलाव देखा जा सकता है. गिरते तापमान में बढ़ोतरी के कारण स्कूलों के के भी ताले खुल गए हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में विद्यालय को फिर से खोल दिया गया है. वहीं घने कोहरे की वजह से परिवहन पर जो प्रभाव पड़ा रहा था, उसमें भी सुधार देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के 5वें चरण का शेड्यूल जारी, जानें कब-कहां जाएंगे CM?
कुल मिलाकर बिहार से अब ठंड को विदाई होने लगी है, मौसम में आंशिक बदलाव हो रहा है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तामपान में वृद्धि की संभावना है, हालांकि मौसम विभाग ने आज बिहार के 6 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज शामिल है. वहीं रविवार को राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा देखा गया. अधिकतर जगहों पर तेज धूप निकली, आसमान साफ रहा.
यह भी पढ़ें: जोखिम में जान! बिना सेफ्ती किट के काम कर रहे बिजली कर्मी, बदले जा रहे जर्जर तार
ऐसे में बिहार के इन 6 जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. जिससे लोगों को कम ठंड महसूस होने लगी है. बता दें कि इस साल कुछ दिनों पहले तक बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जबकि अब मौसम विभाग के मुताबिक तामपान में वृद्धि की संभावना है. बताया गया है कि अगले 2 से 3 दिनों में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तामपान में वृद्धि हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Katihar News: प्रधानमंत्री आवास योजना में घपलेबाजी, सरकारी कर्मचारियों को मिला लाभ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!