Patna News: सावधान! हथियार लहराने वालों को नहीं छोड़ेंगे ASP भानु प्रताप, दियारा इलाके से 1 की गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2629367

Patna News: सावधान! हथियार लहराने वालों को नहीं छोड़ेंगे ASP भानु प्रताप, दियारा इलाके से 1 की गिरफ्तारी

Patna News: दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह हथियार लहराने वालों के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर हथियार लहराता हुआ पकड़ा जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Patna News: सावधान! हथियार लहराने वालों को नहीं छोड़ेंगे ASP भानु प्रताप, दियारा इलाके से 1 की गिरफ्तारी

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से कुछ दूरी स्थित दानापुर में हथियार लहराने वालों की इन दिनों खैर नहीं है. इसके खिलाफ दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो वायरल करने वाले एक खतरनाक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: चूर-चूर हुआ घमंड! बैकफुट पर आए गालीबाज JDU सांसद अजय मंडल, पत्रकारों से मांगी माफी

जानकारी के मुताबिक, गंगहारा गांव का रहने वाला सन्नी कुमार सोशल मीडिया पर खुद को 'किंग ऑफ दियारा' कहता था और अपने गैंग का संचालन करता था. वह बड़े हथियारों के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया करता था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक राइफल, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. जांच में पता चला है कि सन्नी के गैंग में 10 से 15 सदस्य सक्रिय हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने गैंग में नए सदस्यों की भर्ती भी करता था. पता चला है कि उसका जेल में बंद कुख्यात अपराधी शंभू गोप के गैंग से भी संबंध है.

यह भी पढ़ें: जोखिम में जान! बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे बिजली कर्मी, बदले जा रहे जर्जर तार

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर थाने में सन्नी के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर एसआईटी का गठन किया गया था. टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी की पहचान की गई और हेतनपुर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: राहुल हत्याकांड में बड़ा एक्शन, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news