Nawada News: नवादा के कन्हाई इंटर स्कूल और गांधी इंटर स्कूल के परीक्षा केंद्र से कुल 8 परीक्षार्थियों के ऊपर प्राथमिक की दर्ज की गई है. आरोपियों पर जबरन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने का आरोप है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
Trending Photos
Nawada News: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार (01 फरवरी) से शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर तय समय से देरी से पहुंचे. नियमों के मुताबिक उन्हें एंट्री नहीं दी गई. कई जगहों पर प्रवेश न मिलने पर छात्र और छात्राओं ने भारी हंगामा किया. सड़कों पर जाम भी लगाया. इसी कड़ी में नवादा से भी बड़ी खबर सामने आई है. यहां 8 परीक्षार्थियों पर FIR दर्ज हुई है. उन सभी पर जबरन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, परीक्षार्थियों द्वारा जबरन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने का वीडियो वायरल होने पर नवादा जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक, नवादा के कन्हाई इंटर स्कूल और गांधी इंटर स्कूल के परीक्षा केंद्र से कुल 8 परीक्षार्थियों के ऊपर प्राथमिक की दर्ज की गई है. वहां केंद्र पर तैनात केंद्र अधीक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. नवादा सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने वीडियो प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन गांधी इंटर स्कूल और कन्हाई इंटर स्कूल में परीक्षार्थी जबरन परीक्षा केंद्र में घुसे थे, जबकि परीक्षा हॉल में प्रवेश करने का टाइम समाप्त हो चुका था. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कुल आठ परीक्षार्थियों पर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- Katihar News: प्रधानमंत्री आवास योजना में घपलेबाजी, सरकारी कर्मचारियों को मिला लाभ
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर से कुल 12.92 लाख विद्यार्थी हैं. इनमें 6 लाख 50 हजार 466 छात्र और 6 लाख 41 हजार 847 छात्राएं हैं. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़ें 9 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शुरू होगी और 5.15 बजे तक चलेगी. राज्य के सभी 1677 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि सभी केन्द्रों पर पोस्टर या फ्लैक्स के माध्यम से इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को देनी है कि वह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!