Bhagalpur News: पत्रकारों की पिटाई के मामले में भागलपुर से गालीबाज सांसद अजय मंडल ने माफी मांग ली है. उन्होंने अस्पताल जाकर घायल पत्रकारों से मुलाकात की, जहां उन्हें सबके सामने अपने किए पर शर्मिंदा होना पड़ा.
Trending Photos
Bhagalpur News: बीते 29 जनवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में जुल्मी जेडीयू सांसद अजय मंडल का ऐसा रूप दिखा, जिसने संवैधानिक मूल्यों को तार-तार कर दिया. बीच सड़क पर सम्मानीय सांसद महोदय किसी गुंडे की भांति लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार कर रहे थे. अपने गुर्गों के साथ अजय मंडल ऑन ड्यूटी पत्रकारों को दौड़ा-दौड़कर पीट रहे थे और मौके पर मौजूद पुलिस टस से मस नहीं हो रही थी. पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई थी कि दोनों अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इस घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश था, सामाजिक संगठनों और लोगों में काफी गुस्सा था, लिहाजा, जदयू सांसद अजय मंडल को बैकफुट पर आना पड़ा.
यह भी पढ़ें:जोखिम में जान! बिना सेफ्ती किट के काम कर रहे बिजली कर्मी, बदले जा रहे जर्जर तार
बता दें कि अपने खिलाफ माहौल बिगड़ता देख भागलपुर में पत्रकारों को पीटने वाले गालीबाज जदयू सांसद अजय मंडल बैकफुट पर आ गए. उन्होंने गलती की माफी मांगी साथ ही आगे ऐसी गलती नहीं होने का वादा किया है. देर रात सांसद अजय मंडल अस्पताल पहुंचे, जहां जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता और पत्रकार मौजूद थे. सबके सामने सांसद ने घायल पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित से माफी मांगी. इस दौरान पीड़ित पत्रकार कुणाल शेखर ने सांसद से बार-बार एक ही सवाल किया मेरी क्या गलती थी जो मुझे आतंकवादियों के तरह पीटा गया.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, फांसी से झूलता मिला शव
वहीं अस्पताल में सांसद अजय मंडल से जब सभी पत्रकारों ने सवाल पूछा, तब सांसद के चेहरे पर उनके द्वारा किया गया कुकृत्य साफ तौर नजर आ रहा था. पत्रकारों ने जब सवाल पूछा, तो सांसद ने कहा- 'बॉडीगार्ड ने ही कुकर्म किया था. पत्रकारों की गलती नहीं थी'. बता दें कि सांसद द्वारा घटना बाद दिए बयान और एफआईआर (FIR) में लिखा था कि पत्रकारों ने मेरे बॉडीगार्ड से मारपीट की थी. हथियार छिनने का प्रयास किया था, हालांकि अब उनका बयान ही बदल गया. ऐसा इसलिए क्योंकि इस अत्याचार के खिलाफ में पत्रकारों ने आंदोलन की रणनीति बनाई, जिसके 4 घंटे बाद ही सांसद अजय मंडल ने अपने किए पर माफी मांग ली.
यह भी पढ़ें: जहां बंद हैं अनंत सिंह, वहां आधी रात को पड़ा छापा, जेल प्रशासन में हड़कंप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!