Bettiah News: सुबह से शाम तक गंदगी साफ करें और वेतन मिले ₹100... बेतिया में स्वच्छता कर्मियों ने किया आंदोलन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2629435

Bettiah News: सुबह से शाम तक गंदगी साफ करें और वेतन मिले ₹100... बेतिया में स्वच्छता कर्मियों ने किया आंदोलन

Bettiah News: आंदोलन कर रहे स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि उनकी दैनिक मजदूरी 100 रुपया है. वहीं पर्वेक्षक की दैनिक मजदूरी 250 रुपये है. सरकार इन लोगों को जितना वेतन दे रही है, उससे ज्यादा रुपये तो लोग पान-मसाला और गुटखा खाकर धूक देंते.

स्वच्छता कर्मियों का आंदोलन

Bettiah News: बेतिया में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत कार्यरत स्वच्छता कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया. आंदोलन कर रहे स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि उनकी दैनिक मजदूरी 100 रुपया है. वहीं पर्वेक्षक की दैनिक मजदूरी 250 रुपये है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का काम सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक होता है. हम गली, मोहल्लों में ठेला लेकर कूड़ा-करकट उठाते हैं. यह ऐसा काम जिसे करने के लिए शायद ही कोई तैयार हो. इसके बाद भी हमारी दैनिक मजदूरी न्यूनतम मजदूरी से कम है.

इस दौरान पर्वेक्षक नवीन तिवारी ने कहा कि सरकार हमलोगों के साथ मजाक कर रही है. न्यूनतम मजदूरी भी सरकार हमलोगों को नहीं दे रही है. जो पर्वेक्षक हैं उन्हें 250 रुपये और जो स्वच्छता कर्मी हैं उन्हें केवल 100 रुपया मिलता है. यह मजाक नहीं तो क्या है? नवीन तिवारी आगे कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले महाकुम्भ में स्वच्छताकर्मियों का पैर धोये थे. जिससे पूरे देश में स्वच्छता कर्मियों का मान सम्मान बढ़ा था, लेकिन बिहार में सरकार हम स्वच्छता कर्मियों के साथ मजाक कर रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, फांसी से झूलता मिला शव

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रधान सचिव ने एक बार पत्र जारी किया था प्रवेक्षकों को नियोजित किया जाएगा. स्वच्छता कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा, लेकिन वह आदेश आज भी धूल फांक रहा है. लौरिया के एक मैदान में स्वच्छता कर्मियों का पांच सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ है. वर्तमान महंगाई को देखते हुए स्वच्छता कर्मियों ने हजारों के संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया है. उनको स्थानीय विधायक विनय बिहारी का भी समर्थन मिला है. मैदान में करीब 6 हजार स्वच्छता कर्मी पहुंचे और न्यूनतम मजदूरी की मांग की.

रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news