मुजफ्फरपुरः ICICI बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 लाख लूट ले गए बदमाश, ग्राहकों को भी बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1359108

मुजफ्फरपुरः ICICI बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 लाख लूट ले गए बदमाश, ग्राहकों को भी बनाया निशाना

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है. लुटेरों ने बैंक के साथ बैंक ग्राहक को भी निशाना बनाया और तकरीबन 15 लाख रुपये लूट ले गए.

मुजफ्फरपुरः ICICI बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 लाख लूट ले गए बदमाश, ग्राहकों को भी बनाया निशाना

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है. लुटेरों ने बैंक के साथ बैंक ग्राहक को भी निशाना बनाया और तकरीबन 15 लाख रुपये लूट ले गए. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में लूट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. 

बाइक छोड़ कर अपराधी फरार  
जानकारी मिलने पर मौके पर डीएसपी नगर रामनरेश पासवान और सदर थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भागने के क्रम में एक अपराधी ने पल्सर बाइक को छोड़ कर फरार हो गए. जिसको पुलिस ने जब्त किया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है. 

पुलिस जांच में जुटी 
लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक के अलावा ग्राहकों को भी अपना निशाना बनाया. बैंक में पैसा जमा करने आए ब्रह्मपुरा और करजा थाना क्षेत्र के 2 ग्राहकों से हथियार के बल पर पैसे लूट कर फरार हो गए. बैंक की इतनी बड़ी राशि की लूट होने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूलने लगे है. जिले के सबसे वरीय पुलिस अधिकारी आई जी गणेश कुमार मौके वारदात पर बैंककर्मी से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे है. वहीं एसएसपी जयंतकांत भी देर रात तक सदर थाना पर पुलिस पदाधिकारियो के साथ अपराधियों के धरपकड़ की योजना बना रहे हैं. हलाकि STF की टीम के साथ SIT और पुलिस की टीम अपराधियों के धरपकड़ में जुटी हुई है. हालांकि कई घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस के चंगुल से बाहर है. 

सीसीटीवी कैमरे से हो रही अपराधियों की पहचान 
मुजफ्फरपुर बैंक लूट कांड मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि विगत कुछ समय पहले सदर थाना अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक में तीन अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रथम दृष्टया में पता चला है कि 3 अपराध कर्मी बाइक पर सवार होकर बैंक आए थे. स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर जाकर लोगों से और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान की जा रही है.

(इनपुट- मणितोष कुमार)

यह भी पढ़े- बिहार में चर्चा का विषय बना मुजफ्फरपुर के भिखारियों का बैंक, ऐसे होता है काम

Trending news