मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की नकली विदेशी सिगरेट बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2514454

मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की नकली विदेशी सिगरेट बरामद

Muzaffarpur News: वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार डीआरआई टीम ने जिन नकली सिगरेट के पैकेट को जब्त किया है, उन्हें सील करके कार्रवाई की गई है. ये सिगरेट आईटीसी इंडिया की गोल्ड फ्लैक ब्रांड से मिलती-जुलती थी, लेकिन असल में यह तस्करी की गई थी. इन सिगरेटों को मुनाफा कमाने के उद्देश्य से विदेशों से भारत लाया गया था और मुरादाबाद से बिहार के विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई की जानी थी.

मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की नकली विदेशी सिगरेट बरामद

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट की खेप पकड़ी है. यह सिगरेट गोल्ड फ्लैक ब्रांड की नकली सिगरेट थी, जो असली सिगरेट से बिल्कुल मेल खाती थी. यह सिगरेट मुरादाबाद से बिहार लाई जा रही थी और इसे कई जिलों में सप्लाई किया जाना था. डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मुजफ्फरपुर के मनियारी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी में ट्रक के अंदर बने तहखाने से भारी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद हुई. इस मामले में ट्रक के चालक को हिरासत में लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है.

इसके अलावा इस सिगरेट के पैकेट को सील करके कार्रवाई की गई है. यह सिगरेट आईटीसी इंडिया की गोल्ड फ्लैक ब्रांड से मिलती-जुलती थी, लेकिन इसे विदेशी तस्करों द्वारा मुनाफा कमाने के लिए मुरादाबाद से बिहार लाया गया था. इन सिगरेटों में निम्न गुणवत्ता का तंबाकू इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इनकी लागत कम हो जाती है. बीते कुछ महीनों में मुजफ्फरपुर और दरभंगा के विभिन्न स्थानों से विदेशी सिगरेट की कई खेपें पकड़ी जा चुकी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.

साथ ही डीआरआई की इस कार्रवाई ने तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है. यह साफ कर दिया है कि विभाग इस तरह के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखे हुए है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए-  7th Pay Commission: राज्यकर्मियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा

Trending news