Bihar Crime: बिहार के मुंगेर जिला में बांका पुलिस औप बालू माफियों के बीच हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और गोलीबारी हुआ है. जिसमें जिले का चकवारा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस ने इस मामले में बालू माफियाओं के तीन ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है.
Trending Photos
Bihar Crime News: मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले का चकवारा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, जब बालू माफिया और बांका जिले के पुलिस के बीच झड़प हुआ. इस झड़प में पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना भी हुई है. दरअसल मामला यह है कि वुधवार की सुबह मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदुआ नदी बालू घाट किनारे स्थित चकवारा गांव में छापेमारी करने के लिए पहुंची बांका जिले की पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें पुलिस ने भी माफियों के खिलाफ जबाबी कार्यवाही की. इस घटना में ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंक कर पुलिस के कई वाहनों को क्षति ग्रस्त कर दिया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन ट्रैक्टर को जप्त कर बेलहर थाना ले गई.
ये भी पढ़ें: सरकार को पता भी नहीं चला और ग्रामीणों ने खुद बना लिया अपना पुल, यहां की है ये घटना
वहीं, मामला बिगड़ता देख मुंगेर जिले के तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर, खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार सहित कई थाना की पुलिस चकवारा गांव पहुंची हैं. बांका जिला के एसडीपओ राज किशोर प्रसाद ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली थी कि बेलहर थाना क्षेत्र में बालू माफिया द्वारा ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन कर मुंगेर जिला के चकवारा गांव में डंप किया करते हैं. इसी सूचना पर आज जब पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, तो बालू माफिया कई ट्रैक्टर चकवारा गांव में बालू को डंप करते दिखे.
ये भी पढ़ें: Manoranjan Park: करोड़ की लागत से बना मनोरंजन पार्क तोड़ रहा दम, पानी बिन सूख गए सारे पौधे
पुलिस को देखते ही बालू माफिया कई ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, इसी दरम्यान पुलिस ने कुछ ट्रैक्टर को जप्त भी किया. जिसके बाद ग्रामीण और बालू माफिया उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव और गोलीबारी की घटना करने लगे. जिसके जबाब में पुलिस द्वारा भी उनपर कार्यवाही की गई. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. विधि व्यस्था को लेकर मुंगेर पुलिस के सहयोग से चकवारा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इनपुट - प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!