Bihar News: पटना में होगा महामृत्युंजय महायज्ञ, अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल भी होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643376

Bihar News: पटना में होगा महामृत्युंजय महायज्ञ, अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल भी होंगे शामिल

Patna News: पटना के गांधी मैदान में 18 फरवरी से 26 फरवरी तक महामृत्युंजय महायज्ञ होने वाला है. इस महायज्ञ अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल भी शामिल होने वाले हैं.

महामृत्युंजय महायज्ञ

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पंचम धाम महायज्ञ समिति द्वारा महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस महायज्ञ की शुरुआत 18 फरवरी से होगी और समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने बुधवार को यहां कहा कि बिहार की भूमि ज्ञान और विज्ञान की रही है. इस महामृत्युंजय यज्ञ से उस मुकाम को फिर से स्थापित करने की कोशिश होगी. इस यज्ञ के माध्यम से बिहार और देश का कैसे विकास हो, इसको लेकर प्रार्थना की जाएगी.

बताया गया कि पंचम धाम महाशिवरात्रि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य सनातन के शाश्वत सिद्धांतों को बढ़ावा देना और वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र के तहत शांति, करुणा और मानवता के वैश्विक संदेश को बढ़ावा देना है. यह आयोजन आदि शंकराचार्य की आध्यात्मिक विरासत के साथ संरक्षित है और भारत के सभ्यतागत मूल्यों का सार प्रस्तुत करता है, जो वैश्विक समुदाय, विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में उनके प्रभाव को बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें- JDU ने जन सुराज की फंडिंग पर उठाए थे सवाल, अब प्रशांत किशोर ने दिया जवाब

महोत्सव में महामृत्युंजय महायज्ञ व प्रतिदिन संत प्रवचन होंगे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में अनूप जलोटा एवं अनुराधा पौडवाल सहित अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news