'रंग पिया डाली' में आईं नजर अक्षरा सिंह, विशाल सिंह के साथ ये क्या कर डाला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643267

'रंग पिया डाली' में आईं नजर अक्षरा सिंह, विशाल सिंह के साथ ये क्या कर डाला?

Holi special song: अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना मंगलवार को जारी हो चुका है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में अभिनेत्री सफेद सलवार-कुर्ती में दिखीं. इस दौरान अभिनेत्री ने विशाल आदित्य सिंह के साथ होली की मस्ती से भरा गाना शूट करती दिखीं.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह फागुन की तैयारी में जुट चुकी हैं. अपने नए गाने के साथ वह प्रशंसकों को तोहफा दे चुकी हैं. अभिनेत्री की झलक सामने आई है, जिसमें वह अपने नए गाने 'रंग पिया डाली' गाने पर अभिनेता और 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी विशाल आदित्य सिंह के साथ डांस करती नजर आईं. अक्षरा सिंह वर्तमान में अपनी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं. इस दौरान अभिनेत्री ने विशाल आदित्य सिंह के साथ होली की मस्ती से भरा गाना शूट करती दिखीं और होली के रंग में रंगी विशाल सिंह के साथ थिरकती नजर आईं. वीडियो में अभिनेत्री घाघरा-चोली पहने, वहीं विशाल सिंह सफेद कुर्ता-पायजामा में दिखे.

अक्षरा सिंह का होली स्पेशल गाना 'पिया रंग डाली' के बोल 'जौन कलर के लगैनी होठलाली, ओही कलर के पिया रंग डाली' हैं. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस सफेद कुर्ती-सलवार और मलमल दुपट्टा पहने रंगों के साथ खेलते हुए और होली के रंग में रंगी दिखाई दीं. गाने में अक्षरा के साथ अंशुमान सिंह हैं. दर्शक अक्षरा और अंशुमन की जुगलबंदी को पसंद कर रहे हैं.

अक्षरा सिंह के इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खास बात है कि गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने के बोल गौतम राय ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटू रावत ने तैयार किया है. अभिनेत्री हाल ही में संगीत निर्देशक तनिष्क बागची और गायक राजा हसन के साथ 'फरारी' में नजर आई थीं, जिसमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी जमकर ठुमका लगाती दिखी थीं.

यह भी पढ़ें:'14 के होली बा', आ गया मार्केट में फगुआ का तगड़ा गाना

बता दें, अक्षरा सिंह सफल अभिनेत्री के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं. अभिनेत्री ने महाकुंभ के लिए एक खास गाना भी तैयार किया है. गाने की पहली झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वीडियो में अभिनेत्री 'महाकुंभ में डुबकी लगाओ' टाइटल के गाने को गाती भक्ति-भाव में डूबी नजर आईं. अक्षरा सिंह की पिछली रिलीज फ‍िल्‍म 'अक्षरा' सफल रही है. देशभक्ति से भरपूर भोजपुरी फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है. फिल्म में अक्षरा के साथ अभिनेता अंशुमान मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'बहरा रहेला मरद', इस बार होली में खेसारी लाल यादव का बजेगा यही गाना!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news