'पता नहीं काहे कुर्सिया पर अफसर सब सफेद धोती रखेला..', यशपाल मीणा को खान सर ने बातों-बातों में रगड़ दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643365

'पता नहीं काहे कुर्सिया पर अफसर सब सफेद धोती रखेला..', यशपाल मीणा को खान सर ने बातों-बातों में रगड़ दिया

Vaishali News: वैशाली के डीएम यशपाल मीणा पर फायर होते हुए शालीन भाषा में खान सर ने बहुत कुछ बोला. खान सर ने कहा कि विपिन सर बता रहे थे कि डीएम ने बोला कि इनको बाहर निकालों. उठा कर फेंक दो...लेकिन डीएम साहब भूल गए कि इनके नीचे काम करने वाले हमी जैसे शिक्षकों से पढ़ें हैं.

बिहार की खबरें

Khan Sir Support Vipin Sir: वैशाली के डीएम यशपाल मीणा ने विपिन सर के साथ बदसलूकी की थी. इस घटना के बाद से विपिन सर के समर्थन में खान सर खड़े हो गए. खान से डीएम यशपाल मीणा को आड़े हाथों लिया. साथ ही रे... तू... बिहारी...जैसे शब्दों का प्रयोग करने डीएम को रगड़ दिया. खान सर ने अपने क्लास में बच्चों को पढ़ाते वक्त डीएम पर भड़क गए. क्लास रूम में एक तरफ डीएम मीणा की फोटो और दूसरी तरफ विपिन सर की फोटो लगाकर लपेटे में ले लिया. उन्होंने कहा कि 

इनको हमारी सेवा के लिए भेजा गया है. ये बात शोभा नहीं देती उनको. वो भी एक पढ़े लिखे अधिकारी को. अगर आप ऐसे बोलिएगा तो आपके थाना में बैठे अधिकारी लोग क्या बोलेंगे. पद ऐसा होना चाहिए कि डीएम का लोग रिपेक्ट करें. एक समय था डीएम को लोग डीएम साहब बुलाते थे. कलेक्टर साहब कहते थे, लेकिन इस तरह से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. 

खान सर ने आगे कहा कि अरे भाई आपके पर प्रेशर हैं. मगर, इज्जत से बात तो कीजिए. इज्जत से बात करने में क्या जाता है. आवेदन तक नहीं लिया इस इंसान (Vipen Sir) का. अच्छा इन लोगों को क्या लगा कि हम शिक्षकों लोगों को कुछ भी बोल देंगे तो चल जाएगा. ऐसा नहीं होगा भाई. इस दौरान खान सर ने विपिन सर की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि इनकी ईमानदारी की वजह से हम गांव-गांव में घूमकर वोट मांगें थे. शलाह पंचायत में. आप लोगों में से वहां कोई होगा. हमको पता भी नहीं था कि वोट कैसे मांगा जाता है.

विपिन सर के सपोर्ट में खान सर वैशाली के डीएम पर आग बबूला होते नजर आए. उन्होंने कहा कि हमको पता था कि अगर हम इस ईमारदार आदमी के साथ नहीं देंगे, तो कोई नहीं आएगा. वहीं, डीएम का बहुत पावर है तो हाजीपुर-छपरा फोरलेन बनवा दीजिए. नहीं बनवा सकते हैं, हम गारंटी लिखकर देते हैं. हालांकि, होली बाद इनका ट्रांसफर हो जाएगा. इनको या तो समस्तीपुर भेजा जाएगा या खगड़िया भेजा जाएगा. अब बेचारा समस्तीपुर वाला और खगड़िया वाला समझे आपन नसीब. आपको काम करना है या नहीं करना है, वो आपका डिपार्टमेंट जाने, लेकिन इज्जत से बात करने में क्या जाता है.

खान सर ने कहा कि विपिन सर बता रहे थे कि डीएम ने बोला कि इनको बाहर निकालों. उठा कर फेंक दो...लेकिन डीएम साहब भूल गए कि इनके नीचे काम करने वाले हमी जैसे शिक्षकों से पढ़ें हैं. कोई फर्जी विद्यार्थी नहीं हैं और ना ही वो लोग घूस देकर नौकरी लिए हैं. इनका (यशपाल मीणा) हमको पता नहीं, हमें नहीं पता तो हम काहे लिहे बोले. डीएम ने विपिन सर को तीन बार बोला इनको उठाकर बाहर फेंको, लेकिन कोई पुलिस वाला आगे नहीं बढ़ा, क्योंकि कोई ना कोई इन जैसे शिक्षकों से ही पढ़ा हुआ है.

वैशाली के डीएम यशपाल मीणा पर फायर होते हुए शालीन भाषा में खान सर ने बहुत कुछ बोला. उन्होंने कहा कि इनको यहां कई कांवड़ियों बोल बम जा रहे थे जल चढ़ाने. हाई टेंशन करंट लगने से मर गए. दर्जनों लोग मर गए वहां पर. ये कह रहे थे कि ऐसी घटना होती रहती है. मरे लोग, इन लोगों को क्या फर्क पड़ता है, बस कुर्सी के पीछे सफेद धोती रख देना है और बैठ जाना है. का जानी काहे सरकारी कर्मचारिया कुर्सी के पिछवा सफेद धोती रखता है. कुर्सिया पर देखिएगा सफेद धोती रखल रहेगा. कहीं से पुरान धोती लाइल रहेला. पता नहीं सरकार दिया कि...कहीं से...

उन्होंने कहा कि इंसान की इज्जत नहीं होती है...जिस पद पर बैठा है उसकी इज्जत होती है. अभी हम तू तड़का करने लगे तो कौन छी कर लेंगे ये. वो जमाना चला गया कि आप अंग्रेजों के कलेक्टर नहीं हैं. आप बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बनाए गए संविधान के कलेक्टर हैं. आपको जिला संभालने के लिए दिया जाता है. जिला का मालिक मत बनिए. बिहारी को हल्का में ले रहे थे. हम बिहारी इतने खराब हैं तो कौन बुला रहा है. रिजाइन दीजिए और जाइए.

यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में डेब्यू से पहले विरोध!

बता दें कि वैशाली जिले के शलाहा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार राय उर्फ विपिन सर ने डीएम यशपाल मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विपिन सर ने जिलावासियों से अपील की थी कि जो लोग भी वैशाली के डीएम से त्रस्त हैं, उनके साथ आएं और उनके हाथ मज़बूत करें. शलाहा में पंचायत भवन निर्माण को लेकर अवैध कब्ज़ा हटाने की मांग को लेकर विपिन सर डीएम साहब के पास निवेदन लेकर पहुंचे थे, लेकिन घमंड में चूर डीएम ने उनके साथ रे... तू... और बिहारी जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें:'14 के होली बा', आ गया मार्केट में फगुआ का तगड़ा गाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news