JDU ने जन सुराज की फंडिंग पर उठाए थे सवाल, अब प्रशांत किशोर ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643317

JDU ने जन सुराज की फंडिंग पर उठाए थे सवाल, अब प्रशांत किशोर ने दिया जवाब

Jan Suraj Funding: जेडीयू द्वारा जनसुराज की फंडिंग पर सवाल उठाए जाने के बाद अब प्रशांत किशोर ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से ये पैसे हैं.

प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सत्तारूढ़ पार्टी जदयू द्वारा उन पर और उनकी पार्टी जन सुराज पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना. न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं IAS या IPS रहा. मेरे पास जो कुछ भी है वह मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से है और हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उनके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे. उन्होंने आगे कहा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा. बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा. बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: यूपी में शराब पी और चल दिया उड़ीसा, बीच में पड़ा बिहार और फिर चला करप्शन का खेल

बता दें कि बीते दिनों जेडीयू नेता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के वित्तीय स्रोतों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पार्टी को जॉय ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन से फंडिंग हो रही है. यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो जन सुराज को फंडिंग कर रही है. नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चैरिटेबल फाउंडेशन के नाम पर राजनीतिक गतिविधियां चलाना टैक्स अनियमितता के एक बड़े मामले को जन्म देता है. उन्होंने प्रशांत किशोर से मांग करते हुए कहा कि उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी और इस फाउंडेशन के बीच क्या संबंध है?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news