RJD के प्रदेश महासचिव को बदमाशों ने मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2456894

RJD के प्रदेश महासचिव को बदमाशों ने मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को अंजाम

Munger Crime News: राजद के नेता पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. सफियाराया हवाई अड्डे मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली मारी. मुंगेर के प्राइवेट नर्सिंग हॉस्पिटल में भर्ती किए गए. पुलिस जांच में जुटी गई है. घायल राजद नेता राजद के प्रदेश महासचिव हैं.

बिहार की खबरें (File Photo)

Munger Crime: बिहार में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, ये तो आए दिन देखने को मिल जाता है. अपराधी वारदात को अंजाम देते है और आसानी से फरार हो जाते है. क्रिमिनल्स किसी को भी जब चाह रहे है, तब गोली मार दे रहे है. चाहे वह सरकार से जुड़ा व्यक्ति हो या विपक्ष का कोई नेता. व्यापारी का क्या हाल है? ये बिहार में बिजनेस करने वालों से बेहतर इस कौन जानता होगा. क्रिमिनल्स में पुलिस और कानून का खौफ लगता है अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. वह सरेराह किसी को भी गोली मार कर फरार हो जा रहे है.

प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुलती दिखाई दी. जब 3 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार की सुबह मुंगेर में राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल्स आसानी से फरार भी हो गए. अब सोचने की बात ये है कि जब बिहार और राजद के इतने बड़े नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या हाल होगा?

दरअसल, गुरुवार की सुबह राजद के नेता पंकज यादव को मुंगेर में सफियाराया हवाई अड्डे के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली मारी. घायल हालात में उन्हें मुंगेर के प्राइवेट नर्सिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में घायल पंकज यादव राजद के प्रदेश महासचिव हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:आम्रपाली के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती, वीडियो आया सामने

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के दौरान मुंगेर में राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने यह कार्रवाई शक के आधार पर की थी. पुलिस को शक था कि वह वोटिंग में गड़बड़ी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:क्या नालंदा में हिंदू पर्व के लिए अलग कानून बना है? BJP MLA ने अधिकारियों को दी धमकी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news