Ramgarh Encounter News: मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, बड़े आपराधिक घटना को देने वाला था अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597202

Ramgarh Encounter News: मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, बड़े आपराधिक घटना को देने वाला था अंजाम

Ramgarh Encounter News: झारखंड के रामगढ़ में पुलिस ने मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी राहुल तूरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था. 

 

मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, बड़े आपराधिक घटना को देने वाला था अंजाम

Ramgarh Encounter News: झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में चरही पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया है. चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार और मुकेश कुमार ने यह एनकाउंटर किया है. घटना के बाद रामगढ़ एसपी, हजारीबाग एसपी, हेडक्वॉर्टर डीएसपी, एसडीपीओ के साथ-साथ कई थानों के प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार, चरही थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तूरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है. इसी सूचना पर पीछा करते हुए चरही थाना प्रभारी, अपने साथ एक सब इंस्पेक्टर संग मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान पुलिस को देखते ही पहले तो राहुल भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. 

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, अंचल अधिकारी घायल

जिसके बाद जान बचाने के लिए चरही थाना प्रभारी गौतम और सब इंस्पेक्टर मुकेश ने दूसरी ओर से फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि राहुल तुरी का शरीर पूरी तरह से स्थिर पड़ गया है, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को दी गई. घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक और हजारीबाग पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती घटनास्थल पर की गई है.

कुख्यात अपराधी रांची पुलिस का भी था वांटेड 
झारखंड के रामगढ़ जिले में मारा गया कुख्यात अपराधी राहुल तुरी रांची पुलिस का भी वांटेड था. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर राहुल ने आलोक गिरोह नाम का संगठन खड़ा किया था. रांची के बुढ़मू और खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई वारदातों को राहुल तुरी के द्वारा अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: गया में 1953.51 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बुढ़मू में जब राहुल के द्वारा छप्पर बालू घाट पर हमला किया गया उसके बाद उसके खिलाफ इश्तहार जारी किया गया था. इश्तहार जारी करने के विरोध में राहुल गिरोह के अपराधियों ने खलारी में खुलेआम तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था.

इनपुट - झूलन अग्रवाल

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news