Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में खगड़िया पहुंचे. जहां उन्होंने जिले को 430 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी.
Trending Photos
खगड़िया: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 430 करोड से ज्यादा की राशि की खगड़िया वासियों को सौगात दी. इसके साथ ही सीएम ने सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने इस मौके पर 140 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और 80 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया के महेशखुंट में लगभग 43 करोङ की लागत से बनकर तैयार पशु आहार कारखाना का उद्घाटन किया. सुधा के द्वारा यह कारखाना बनवाया गया है और तीन सौ मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन प्रतिदिन किया जायेगा.
सीएम ने माहेशखुट पंचायत के वार्ड नंबर 12 और 13 में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया. साथ ही जीविका कार्यालय महेशखुट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी जायजा लिया. वहीं अलौली प्रखंड में बागमती नदी पे स्थित गढ घाट में आरसीसी पुल का शिलान्यास किया. खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध जहां पर स्लूईस गेट का निर्माण होना है उसका भी निरीक्षण किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया समाहरणालय सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कुछ घोषणाएं भी की जिसमें
- अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
- नगर परिषद, खगड़िया अंतर्गत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड सूलिस गेट का निर्माण किया जायेगा. इससे बाढ़ के दौरान शहर का बचाव होगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
- खगड़िया जिला अंतर्गत एन० एच०-31 से खगड़िया बाईपास तक बूढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण किया जायेगा. इससे यातायात परिचालन में सुविधा होगी.
- महेशखूँट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जी० एन० बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा.
- बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गांधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा.
- खगड़िया के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रॉसिंग तक पथ का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें- 4 महीने में कराओ नगर निकायों के चुनाव, झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश
- "खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल" का निर्माण कराया जायेगा. इससे यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए. उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके.
इनपुट- शिवम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!