Jamui News: ज्वाइनिंग लेटर मिलने के 1 दिन बाद ही रिटायर हो गईं BPSC शिक्षिका, जमुई से सामने आया अनोखा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2583108

Jamui News: ज्वाइनिंग लेटर मिलने के 1 दिन बाद ही रिटायर हो गईं BPSC शिक्षिका, जमुई से सामने आया अनोखा मामला

Jamui News: खैरा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय, शोभाखान में कार्यरत अनीता कुमारी को 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया और 31 दिसंबर को ही वह रिटायर हो गईं.

प्रतीकात्मक

Jamui News: BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच जमुई से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही एक शिक्षिका रिटायर हो गई है. यह मामला जमुई के खैरा प्रखंड से सामने आया है. बताया जा रहा है कि नियोजित शिक्षिका अनीता कुमारी को विशिष्ट शिक्षक बनने का कोई लाभ भी नहीं मिल पाएगा. जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय, शोभाखान में कार्यरत अनीता कुमारी ने दिसंबर 2006 में पंचायत शिक्षिका के रूप में योगदान दिया था. इसके बाद 6 मार्च 2014 को टीईटी पास करके हाई स्कूल की शिक्षिका के रूप में योगदान दिया.

2024 में उन्होंने सक्षमता वन की परीक्षा उन्होंने पास की. उन्हें 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया.  नई नियुक्ति पत्र के आधार पर उन्हें 01 से 07 जनवरी 2025 तक उक्त विद्यालय में ही योगदान करना था. लेकिन 31 दिसंबर को ही वह रिटायर हो गईं. इस पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक निर्भय कुमार ने बताया कि विभागीय नियमानुसार 60 साल की आयु पूर्ण होने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. उन्हें मंगलवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई है.

ये भी पढ़ें- BPSC Re-Exam, नॉर्मलाइजेशन, पेपर लीक के आरोप, 10 प्वाइंट में समझें छात्रों का आंदोलन

वहीं इस मामले में शिक्षिका अनीता कुमारी का कहना है कि 60 साल की आयु पूर्ण करने के बाद उन्हें सेवानिवृत्ति मिली है. दुख इस बात का है कि 2024 में विशिष्ट शिक्षक की परीक्षा सक्षमता वन उत्तीर्ण करने के बावजूद एक दिन भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्य नहीं कर पाईं. परीक्षा का रिजल्ट कई महीने पहले ही प्रकाशित हो चुका था, लेकिन उन्हें ज्वाइनिंग लेटर देने में शिक्षा विभाग ने देरी कर दी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news