Jamui News: टीचर पर आरोप है कि उसने चौथी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा का यौन शोषण किया है. स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया गया है.
Trending Photos
Jamui Crime News: बिहार के जमुई जिले के एक नामी-गिरामी स्कूल के टीचर पर गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का आरोप लगा है. टीचर पर आरोप है कि उसने चौथी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा का यौन शोषण किया है. घटना बरहट प्रखंड के मलयपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की है. इस स्कूल में पढ़ने वाली एक चौथी क्लास की छात्रा ने अपने टीचर मनिनद्रर कुमार सिंह पर बैड टच करने का आरोप लगाया है. बच्ची ने बताया कि पढ़ाई के दौरान में वह क्लासरूम में पीछे की तरफ बैठी हुई थी. तभी सर मेरे बगल में आकर बैठ गए और पहले मेरे कंधे पर हाथ रखा. फिर गर्दन पर हाथ फेरा गाल और ब्रेस्ट को छूने लगे.
टीचर की इस हरकत पर बच्ची बुरी तरह से सहम गई. वहीं क्लास की दूसरी छात्रा ने यह सारी हरकतें देखी और पीड़िता से प्रिंसपल को शिकायत करने की सलाह दी. इसके बाद बच्ची ने अपने पापा से इसकी शिकायत की. पीड़ित पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक एसएसटी सब्जेक्ट का क्लास ले रहे थे. इसी दौरान शिक्षक ने क्लास रूम में बैठे सभी बच्चों को टास्क देकर बनाने को कहा और खुद पीछे ब्रेंच पर बैठी बच्ची के पास जाकर बैठ गया. इसके बाद बच्ची के कंधे पर हाथ रखकर बैड टच करने लगा. हमने पुलिस में इसकी शिकायत की है. जिसके बाद आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें- जुड़वां बहनों की मुंह में मिट्टी डालकर हत्या, जांच के लिए एसआईटी गठित
बता दें कि आरोपी शिक्षक मनिनद्रर कुमार सिंह लखीसराय के बाजार समिति वार्ड 28 के रहने वाले बताए जाते हैं. सूत्रों की माने तो आरोपी टीचर पहले भी कई स्कूलों में विवादित मामले में फंस चुका है. इस कारण से उन्हें अन्य स्कूलों से निकाला गया था. मलयपुर में स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में आरोपी शिक्षक पिछले डेढ़ साल से कार्यरत है. वहीं पूरे मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया गया है. पैरेंट्स के द्वारा ही उसे थाना ले जाया गया है. इधर मलयपुर प्रभारी थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के स्वजनों द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस मामले को लेकर लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!