Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2641684
photoDetails0hindi

VIDEO CALL पर गंदी हरकत और बातें करती हैं मैडम जी, गुरुजी देते हैं पूरा साथ!

Bihar News: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सीमा कुमारी की तरफ से पत्र निर्गत किया गया है. इस मामले को लेकर जहां एक ओर इस प्रकरण को गुरु की गरिमा पर हमला बताया जा रहा है. वहीं, शिक्षा विभाग की अलग से किरकिरी हो रही है. 

शिक्षक की गरिमा चूर चूर हो गई

1/5
शिक्षक की गरिमा चूर चूर हो गई

जमुई में शिक्षकों के अलग अलग कारनामों से आप वाकिफ होंगे, लेकिन इस बार एक महिला शिक्षिका और एक पुरुष शिक्षक ने स्कूल परिसर में ऐसा काम कर दिया है जिससे शिक्षक की गरिमा चूर चूर हो गई है. मामला सोनो प्रखंड के चरकापत्थर उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय का है.

बेंच पर लेट कर वीडियो कॉल पर बात

2/5
बेंच पर लेट कर वीडियो कॉल पर बात

चरकापत्थर उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय में बीपीएससी (BPSC) शिक्षिका खुशबू कुमारी और बीपीएससी (BPSC) शिक्षक कन्हैया पर आरोप है कि ये दोनों शिक्षक स्कूल परिसर में ही बेंच पर लेट कर वीडियो कॉल पर बात किया करते है. 

चरकापत्थर उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय

3/5
चरकापत्थर उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय

दोनों शिक्षकों की इस हरकत से चरकापत्थर उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय का शैक्षणिक वातारण दूषित हो रहा है, जिसकी शिकायत एक सेना के अधिकारी की तरफ से शिक्षा विभाग को आवेदन देकर किया गया है. जिसके बाद जमुई शिक्षा विभाग हरकत में आया और बड़ी कारवाई करते हुए दोनों शिक्षकों से बिन्दुवार स्पष्टीकरण साक्ष्य समेत एक हफ्ते के अंदर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. 

शिक्षा विभाग की अलग से किरकिरी हो रही

4/5
शिक्षा विभाग की अलग से किरकिरी हो रही

वहीं, इस मामले के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सीमा कुमारी की तरफ से पत्र निर्गत किया गया है. इस मामले को लेकर जहां एक ओर इस प्रकरण को गुरु की गरिमा पर हमला बताया जा रहा है. वहीं, शिक्षा विभाग की अलग से किरकिरी हो रही है. 

जमुई शहर में दोनों शिक्षकों की खूब किरकिरी रही

5/5
जमुई शहर में दोनों शिक्षकों की खूब किरकिरी रही

मामले को तूल पकड़ता देख अंततः शिक्षा विभाग ने कारवाई की और दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई. इस घटना से जमुई शहर में दोनों शिक्षकों की खूब किरकिरी रही है.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला