HMPV Virus: HMV संक्रमण को लेकर झारखंड में एडवाइजरी जारी, जानिए वायरस से जुड़े 14 बड़े अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592149

HMPV Virus: HMV संक्रमण को लेकर झारखंड में एडवाइजरी जारी, जानिए वायरस से जुड़े 14 बड़े अपडेट

HMPV Virus News: स्वास्थ्य विभाग को डॉ. इरफान अंसारी की तरफ से निर्देश दिया गया है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से बचने के लिए संचेत रहे. मंत्री ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को सूचना दे दी गई है कि डॉक्टर को Alert Mode में रखे.

झारखंड में एचएएमवीपी वायरस संबंधी सलाह संदिग्ध (File Photo)

HMPV Virus: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 7 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि फिलहाल HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस को लेकर कोई तत्काल चिंता की बात नहीं है, क्योंकि इससे लोगों को तत्काल कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी संभावित स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी और व्यवस्था की है.

1. ज्ञात हो कि इस वायरस से 05 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के लोगों को वायरस होने की संभवना है. इसका लक्षण भी कोविड की तरह होती है.

2. मैंने स्वास्थ्य विभाग को राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य जगहों पर डॉक्टर प्रतिनियुक्त कर जांच करने का निर्देश मेरे द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया है.

3. केन्द्र सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश अभी तक नहीं आया है जैसे ही केन्द्र सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त होता है. उसके निर्देशानुसार सभी तरह के वायरस से बचाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

4. मैं स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ एक डॉक्टर होने के नाते वायरस के मामले को अतिगंभीरता और प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

5. सभी सिविल सर्जन को HMV संक्रमण के बचाव के संबंध में आम जनता के बीच प्रसार प्रचार करने का निर्देश दिया गया है.

6. सर्दी के मौसम में इस तरह के CASES पाए गए है तत्काल PANIC होने की आवश्यकता नहीं है.

7. जिस तरह कोविड में बचाव के दौरान किए गए थे उसी तरह के उपाय किए जाय.

8. जैसे ही खांसी, जुकाम, बुखार केस ज्यादा होते है तो मास्क का प्रयोग करे.

9. बाहर से आने पर हाथ जरूर सैनेटाईजर का प्रयोग कर साफ करे.

10. डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा न ले.

11. संक्रमण से बचाव हेतु भीड़ भाड़ स्थानों से बचा जाए.

12. सभी सिविल सर्जन को मैंने निर्देश दिया है अस्पतालों में डॉक्टर, बेड और दवाओं का आपूर्ति सुनिश्चित करें.

13. SEVERE ACUTE RESPIRATORY ILLNESS की जांच VRDM (Virus Research and Diagnostic Laboratory) में कराना सुनिश्चित करने का निर्देश मैंने विभाग को दे दिया है.

14. वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, हर परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सक्षम है.

यह भी पढ़ें:'ज्योति सिंह केवल पैसे लेने आई थी और..', पवन सिंह की मां का बड़ा दावा

रिपोर्ट: कामरान जलीली

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news