Gaya News: गया में तिलक समारोह में गोलीकांड, मातम में बदल गया खुशी का माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2631183

Gaya News: गया में तिलक समारोह में गोलीकांड, मातम में बदल गया खुशी का माहौल

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में एक तिलक समारोह के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा डांस कार्यक्रम में अचानक मातम पसर गया जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह दर्दनाक घटना सोमवार की देर रात करीब 3 बजे घटी. मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में हुई है.

Gaya News Shooting in Tilak ceremony at Tuturkhi village of Konch police station area

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में एक तिलक समारोह के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा डांस कार्यक्रम में अचानक मातम पसर गया जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह दर्दनाक घटना सोमवार की देर रात करीब 3 बजे घटी. मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त के तिलक समारोह में शामिल होने गया था.

समारोह में अतिथियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया था. इसी दौरान अंजनी कुमार मंच पर चढ़कर नर्तकियों के साथ डांस करने लगा और उन पर पैसे लुटाने लगा. इसी बीच भीड़ में छिपे अपराधियों ने अचानक उस पर गोली चला दी. गोली लगते ही अंजनी मंच पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

घटना की जानकारी मिलते ही कोंच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा, घटनास्थल पर बैरिकेडिंग कर एफएसएल और तकनीकी टीम को जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.

ये भी पढें- Rail Budget 2025: बिहार के विकास की ट्रेन अब पकड़ेगी रफ्तार! रेलवे ने भी खोला पिटारा, देखें क्या-क्या मिला?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news