Jamshedpur: सरस्वती पूजा देखने निकला युवक, अगली सुबह पार्क में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2631488

Jamshedpur: सरस्वती पूजा देखने निकला युवक, अगली सुबह पार्क में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

Jamshedpur News: जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित थीम पार्क में एक युवक की गला रेतकर और सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुंदरहातू कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धन के रूप में हुई है, जो सोमवार रात सरस्वती पूजा देखने के लिए घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा.

Young man brutally murdered in theme park in Jamshedpur

जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक थीम पार्क में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. युवक की पहचान सुंदरहातू कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धन के रूप में हुई है. सोमवार रात से लापता जयप्रकाश का शव मंगलवार सुबह थीम पार्क में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.  

सरस्वती पूजा देखने के लिए निकला था घर से
जयप्रकाश धन के परिजनों के अनुसार, वह सोमवार रात घर से सरस्वती पूजा पंडाल में जाने की बात कहकर निकला था. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह थीम पार्क में शव मिलने की सूचना के बाद परिवार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.  

गला रेतकर और सिर पर वार कर की गई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि जयप्रकाश की हत्या गला रेतकर और सिर पर धारदार हथियार से वार करके की गई. घटनास्थल से एक टॉर्च और ताला-चाबी भी बरामद की गई है, जिससे पुलिस को कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.  

परिजनों ने जताई दुश्मनी की आशंका
जयप्रकाश के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि उनकी जानकारी में उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जयप्रकाश धन सरस्वती पूजा पंडाल में दर्शन के बाद वहां से चला गया था, लेकिन उसके बाद कहां गया, इसका किसी को पता नहीं. पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- Bagaha Python Rescue: 12 फीट लंबा और 45 किलो वजनी विशाल अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news