Ranchi Crime News: सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि आरोपियों की पहचान करवाई जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
Trending Photos
BIT Mesra Clash: देश के जाने माने शिक्षण संस्थान बीआईटी मेसरा में एक बार फिर छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान राजा पासवान के रूप में हुई है. मृतक छात्र के परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे वहां पहुंचे और गुस्से में कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. मृतक छात्र के परिजनों ने मारपीट की घटना में शामिल छात्रों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस बीआईटी कैंपस में पहुंचकर जांच कर रही है.
इस मामले में सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि मारपीट की वारदात 14 नवंबर की रात में हुई थी, जिसमें छात्र राजा पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गया था. सदर डीएसपी ने बताया कि जख्मी छात्र को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बीआईटी थाना प्रभारी मामले की जांच में लगे हुए हैं और आरोपियों की पहचान करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- गैंगवार से दहला जमशेदपुर, अमरनाथ गिरोह के सदस्य टोनी की गोली मारकर हत्या
बता दें कि बीआईटी मेसरा से अक्सर मारपीट की घटनाओं की खबरें आती रहती हैं इसलिए वहां सुरक्षा के लिए बीआईटी कैंपस से कुछ ही दूरी पर बीआईटी थाना भी है. लेकिन, कई बार बात हद से आगे बढ़ जाती है और पुलिस भी मारपीट की घटना रोक नहीं पाती है. इस बार भी मारपीट 14 नवंबर की रात को हुई थी, लेकिन पुलिस को इस घटना की कोई सूचना नहीं दी गई थी. जब छात्र की मौत हो गई और उसके उसके परिजनों आकर बवाल काटा, तब कहीं जाकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!